नाहन: भारतीय जनता पार्टी ने पांवटा साहिब में विमल नेगी को न्याय दिलाने के लिए कैंडल मार्च निकाला. इस मार्च में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल, पांवटा विधायक सुखराम चौधरी, रीना कश्यप, बलदेव तोमर सहित भाजपा के जिला स्तरीय कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए. यह कैंडल मार्च लोक निर्माण विश्राम गृह पांवटा से शुरू होकर बाल्मीकि चौक तक गया.इससे पूर्व लोक निर्माण विश्राम गृह में भारतीय जनता पार्टी की एक अहम बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में भाजपा नेताओं ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और राज्य सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए. पांवटा विधायक सुखराम चौधरी ने कहा कि सरकार कानून व्यवस्था बनाए रखने में विफल साबित हो रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगातार बढ़ रहे अपराधों से जनता में भय का माहौल है और सरकार मूकदर्शक बनी हुई है.
डॉ. राजीव बिंदल ने इस दौरान कहा कि जब से हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है, तब से भ्रष्टाचार अपने चरम पर है. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है और सरकार आम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने में असमर्थ दिख रही है.मीडिया से बात करते हुए डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि भाजपा विमल नेगी को न्याय दिलाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि इस कैंडल मार्च का उद्देश्य केवल श्रद्धांजलि देना ही नहीं, बल्कि सरकार पर दबाव बनाना भी है ताकि मामले की निष्पक्ष जांच करवाई जा सके. उन्होंने कहा कि भाजपा मांग करती है कि इस मामले की सीआईडी जांच हो ताकि सच सामने आ सके और दोषियों को कड़ी सजा मिले.
हिन्दुस्थान समाचार