वक्फ संशोधन विधेयक आज लोकसभा में पेश कर दिया गया है. केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने बिल सदन के पटल पर पेश किया. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने इस बिल पर चर्चा के लिए 8 घंटे का समय तय किया है. इस दौरान NDA के सांसद 4 घंटे 40 मिनट दिए गए हैं, इसके अलावा 3 घंटे 20 मिनट का समय विपक्ष को दिया गया है. इसके बाद बिल पर वोटिंग होगी.
लोकसभा में बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद बिल पर चर्चा शुरू करेंगे. वहीं खबर यह भी है कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सदन में नहीं बोलेंगे. कांग्रेस की तरफ से गौरव गोगोई, इमरान मसूद बोलेंगे. बता दें इससे पहले सुबह साढ़े 9 बजे कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में विधेयक के विरोध को लेकर रणनीति पर चर्चा हुई. मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने सभी सेक्युलर दलों से बिल का पुरजोर विरोध करने की अपील की है.
वहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), कांग्रेस, जनता दल यूनाइटेड (जदयू) और समाजवादी पार्टी (सपा) ने अपने सभी लोकसभा सांसदों को बुधवार को संसद में उपस्थित रहने के लिए व्हिप जारी किया है.