शिमला: हिमाचल प्रदेश के मेधावी छात्रों के लिए एक बड़ी सौगात के रूप में मंगलवार को शिमला में ‘मेरे शहर के 100 रत्न’ स्कॉलरशिप प्रोग्राम का शुभारंभ किया गया. क्रैक एकेडमी की टीम ने एक संवाददाता सम्मेलन में इस योजना की घोषणा की. इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम का उद्देश्य प्रदेशभर के छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की मुफ्त कोचिंग उपलब्ध कराना है.
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा शुरू की गई इस पहल के तहत राज्य के 6,800 होनहार विद्यार्थियों को मुफ्त कोचिंग दी जाएगी. मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार, प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से 100 छात्रों का चयन कर उन्हें मुफ्त कोचिंग प्रदान की जाएगी. इस योजना के संचालन में लगभग 34 करोड़ रुपये खर्च होने की संभावना है.
क्रैक एकेडमी के संस्थापक एवं सीईओ नीरज कंसल ने बताया कि शिक्षा ही सफलता की कुंजी है और यह योजना छात्रों को सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है. उन्होंने कहा कि हम छात्रों से आग्रह करते हैं कि वे इस अवसर का पूरा लाभ उठाएं और अपने करियर को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएं.
उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत चयन प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के स्कूलों और कॉलेजों में परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. कक्षा 6 और उससे ऊपर के छात्र इस परीक्षा में भाग ले सकेंगे.
उन्होंने बताया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से टॉप 100 छात्र पूरी तरह निःशुल्क कोचिंग प्राप्त करेंगे. अगले 200 छात्रों को 75% शुल्क में छूट दी जाएगी. 500 अतिरिक्त छात्रों को 50% शुल्क में छूट मिलेगी.
उन्होंने कहा कि क्रैक एकेडमी इन विद्यार्थियों को उनके लक्ष्य प्राप्त करने तक मार्गदर्शन देती रहेगी. परीक्षा की निगरानी का जिम्मा शिक्षा विभाग के पास रहेगा, जबकि एकेडमी टेस्ट पेपर तैयार करेगी.
उन्होंने कहा कि इस योजना का पायलट प्रोजेक्ट सबसे पहले कांगड़ा जिले की ज्वालामुखी विधानसभा में लागू किया गया था, जहां 50 से अधिक स्कूलों के छात्रों ने भाग लिया. ज्वालामुखी के 220 चयनित छात्र इस समय मेरिट-आधारित कोचिंग प्राप्त कर रहे हैं. पायलट प्रोजेक्ट की सफलता के बाद इसे पूरे राज्य में लागू करने का निर्णय लिया गया है.
उन्होंने कहा कि इस योजना से प्रदेश में शिक्षा का स्तर बेहतर होने के साथ-साथ रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे. क्रैक एकेडमी राज्यभर में 90 से अधिक कोचिंग सेंटर स्थापित करेगी, जिससे 5,000 लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा. इसके अलावा, अप्रत्यक्ष रूप से भी कई लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे.
उन्होंने कहा कि क्रैक एकेडमी ने शिमला के रिज स्थित ऐतिहासिक पुस्तकालय के नवीनीकरण और रखरखाव के लिए 1.5 करोड़ रुपये खर्च करने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि इस इमारत की ऐतिहासिक विरासत को संजोते हुए इसे आधुनिक तकनीक से सुसज्जित किया जाए ताकि छात्रों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें.
हिन्दुस्थान समाचार