शिमला. भारतीय जनता पार्टी हिमाचल प्रदेश छह अप्रैल को अपना स्थापना दिवस धूमधाम से मनाएगी. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने मंगलवार को बताया कि इस उपलक्ष्य पर सभी भाजपा कार्यालयों में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा, जिसके उपरांत पार्टी का ध्वजारोहण किया जाएगा. साथ ही भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्रों पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी.
डॉ. बिंदल ने कहा कि प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता अपने-अपने घरों पर परिवारजनों के साथ मिलकर पार्टी का झंडा फहराएगा. इसके अलावा सात अप्रैल से 13 अप्रैल तक ‘बूथ चलो अभियान’ आयोजित किया जाएगा, जिसके तहत प्रमुख कार्यकर्ता प्रत्येक बूथ पर जाकर जनसंपर्क करेंगे.
सात और आठ अप्रैल को प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के सक्रिय सदस्यों का विधानसभा स्तर पर सम्मेलन होगा. उन्होंने बताया कि इस वर्ष हिमाचल प्रदेश भाजपा ने 18 लाख साधारण और 27 हजार सक्रिय सदस्य बनाए हैं, जो संगठन के विस्तार को दर्शाता है.
बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को दी जाएगी श्रद्धांजलि
प्रदेश भाजपा द्वारा 13 अप्रैल की संध्या को प्रदेशभर में स्थापित बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमाओं की साफ-सफाई कर दीप प्रज्वलित किए जाएंगे. 14 अप्रैल को उनकी जयंती के अवसर पर प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया जाएगा और पुष्प अर्पित किए जाएंगे. इसके अलावा 14 अप्रैल से 25 अप्रैल के बीच प्रत्येक मंडल स्तर पर भी बाबा साहब की जयंती मनाने के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
डॉ. बिंदल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की स्थापना 6 अप्रैल 1980 को हुई थी, जब श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी पार्टी के पहले अध्यक्ष बने थे. उन्होंने बताया कि 1951 में गठित जनसंघ, जिसे 1977 में जनता पार्टी में विलय कर दिया गया था, ने 1980 में भाजपा के रूप में नया स्वरूप प्राप्त किया.
उन्होंने कहा कि भाजपा हमेशा राष्ट्रवाद, अंत्योदय, भारत के सर्वांगीण विकास और भारतीय संस्कृति पर आधारित राष्ट्र निर्माण के सिद्धांतों पर काम करती आई है. यही कारण है कि यह पार्टी परिवारवाद से परे रहकर राष्ट्रवादी विचारधारा के साथ आगे बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि दो सांसदों से शुरू हुई भाजपा आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में सत्ता में है और देश के आधे से अधिक राज्यों में भाजपा की सरकारें हैं.
हिन्दुस्थान समाचार