शिमला. हिमाचल प्रदेश सरकार ने सचिवालय सेवा के एक सेवानिवृत्त अधिकारी को पुनर्नियुक्ति दी है. वहीं एक वरिष्ठ अधिकारी की सेवा अवधि बढ़ाने का निर्णय लिया है. इस संबंध में राज्य सरकार द्वारा दो अलग-अलग अधिसूचनाएं जारी की गई हैं.
पहली अधिसूचना के अनुसार हिमाचल प्रदेश सचिवालय सेवा (एचपीएसएस) के सेवानिवृत्त अधिकारी राजेंद्र शर्मा को पुनः सेवा में लिया गया है. उन्हें सरकार के संयुक्त सचिव (वित्त एवं संस्थागत वित्त) के एक्स-कैडर पद पर एक वर्ष के लिए पुनः नियुक्त किया गया है. यह अवधि 1 अप्रैल 2025 से 31 मार्च 2026 तक होगी. राज्य सरकार ने सार्वजनिक हित में यह निर्णय लिया है. वित्त विभाग ने इस पुनर्नियुक्ति को पूर्व स्वीकृति प्रदान कर दी है.
दूसरी अधिसूचना में प्रदीप कुमार, जो वर्तमान में अतिरिक्त सचिव (वित्त) के पद पर कार्यरत हैं, की सेवा अवधि एक वर्ष के लिए बढ़ाई गई है. उन्हें 1 अप्रैल 2025 से 31 मार्च 2026 तक सेवा विस्तार दिया गया है. इस सेवा विस्तार के लिए सरकार ने अतिरिक्त सचिव (एचपीएसएस) का एक्स-कैडर पद सृजित किया है. सेवा विस्तार की शर्तों के अनुसार प्रदीप कुमार को उनके वर्तमान वेतनमान पर ही कार्य करना होगा तथा उन्हें नए वेतनवृद्धि या पदोन्नति का लाभ नहीं मिलेगा. वित्त विभाग ने इस विस्तार को पूर्व अनुमोदन प्रदान किया है.सरकार के आदेशानुसार प्रदीप कुमार अब 31 मार्च 2026 को सेवा से सेवानिवृत्त होंगे.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- ‘हिमाचल में शराब नीति से नहीं बढ़ा राजस्व’, जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार पर लगाया बड़ा आरोप