नई दिल्ली: घरेलू शेयर बाजार में आज शुरुआती कारोबार के दौरान दबाव बना हुआ है. आज के कारोबार की शुरुआत जबरदस्त गिरावट के साथ हुई. हालांकि बाजार खुलते ही खरीदारों ने मोर्चा संभाल लिया और चौतरफा खरीदारी शुरू कर दी. इस खरीदारी के सपोर्ट से पहले आधे घंटे के कारोबार में ही शेयर बाजार ने रिकवरी करके हरे निशान में अपनी जगह बना ली. इसके बाद बाजार में एक बार फिर बिकवाली का दबाव बढ़ने लगा, जिससे सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों की चाल में गिरावट का रुख बन गया. पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.46 प्रतिशत और निफ्टी 0.29 प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे थे.
शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से ट्रेंट लिमिटेड, हीरो मोटोकॉर्प, जोमैटो, ओएनजीसी और सिप्ला के शेयर 3.46 प्रतिशत लेकर 1.10 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे. दूसरी ओर श्रीराम फाइनेंस, टीसीएस, एचसीएल टेक्नोलॉजी, एचडीएफसी बैंक और एक्सिस बैंक के शेयर 1.59 प्रतिशत से लेकर 0.93 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे.
अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 1,826 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी. इनमें से 1,442 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 384 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे. इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 13 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे. दूसरी ओर 17 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे. जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 30 शेयर हरे निशान में और 20 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे.
बीएसई का सेंसेक्स आज 532.34 अंक टूट कर 76,882.58 अंक के स्तर पर खुला. कारोबार की शुरुआत होते ही बिकवाली के दबाव की वजह से यह सूचकांक फिसल कर 76,775.79 अंक तक चला गया, लेकिन इसके बाद खरीदारों ने आक्रामक अंदाज में लिवाली शुरू कर दी. इस लिवाली के सपोर्ट से पहले आधे घंटे के कारोबार में ही सेंसेक्स ने निचले स्तर से शानदार रिकवरी करके हरे निशान में 77,487.05 अंक तक पहुंचने में सफलता हासिल कर ली. बाजार की ये मजबूती अधिक देर तक टिक नहीं सकी, क्योंकि बिकवालों ने एक बार फिर मुनाफा वसूली शुरू कर दी. बिकवाली के कारण इस सूचकांक ने दोबारा लाल निशान में गोता लगा दिया. बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 357.65 अंक की गिरावट के साथ 77,057.27 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था.
सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 178.25 अंक की कमजोरी के साथ 23,341.10 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की. बाजार खुलते ही खरीदारी का सपोर्ट मिलने से इस सूचकांक ने पहले आधे घंटे के कारोबार में ही हरे निशान में 23,565.15 अंक के स्तर तक पहुंचने में सफलता हासिल कर ली, लेकिन इसके बाद बिकवाली का दबाव बन जाने के कारण यह सूचकांक दोबारा लाल निशान में लुढ़क गया. बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 67.20 अंक टूट कर 23,452.15 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था
इसके पहले पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को सेंसेक्स 191.51 अंक यानी 0.25 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 77,414.92 अंक के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी ने 72.60 अंक यानी 0.31 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23,519.35 अंक के स्तर पर शुक्रवार के कारोबार का अंत किया था.
हिन्दुस्थान समाचार