शिमला: हिमाचल प्रदेश में इन दिनों मौसम साफ बना हुआ है और पूरे राज्य में धूप खिली हुई है. मौसम विभाग के अनुसार आगामी दो दिनों यानी एक और दाे अप्रैल को भी प्रदेश में मौसम साफ रहने का अनुमान है. हालांकि तीन अप्रैल को प्रदेश के पांच जिलों- लाहौल स्पीति, किन्नौर, कुल्लू, कांगड़ा और चंबा में बारिश व बर्फबारी हो सकती है. अन्य सात जिलों में मौसम शुष्क रहेगा. चार से छ अप्रैल तक प्रदेश में फिर से मौसम साफ रहने के आसार हैं.
दिन में बढ़ रही गर्मी, रातें भी हो रही गर्म
मौसम के साफ रहने से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. मैदानी इलाकों में दिन के समय हल्की तपिश महसूस की जा रही है. बीते 24 घंटों में राज्य के औसत अधिकतम तापमान में 0.8 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई है.
शिमला की रातें मैदानी इलाकों की तुलना में अधिक गर्म हो रही हैं. सोमवार को शिमला में न्यूनतम तापमान 12.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि मैदानी भागों बिलासपुर का रात का पारा 11.5 डिग्री और ऊना का न्यूनतम तापमान 6.9 डिग्री सेल्सियस रहा. अन्य जिलों में भी न्यूनतम तापमान में मामूली बढ़ोतरी देखी गई. कांगड़ा में 10.3 डिग्री, मंडी में 10.6 डिग्री, चंबा में 8.8 डिग्री, पालमपुर में 9 डिग्री, सुंदरनगर में 9.3 डिग्री और सराहन में 9.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
ताबो सबसे ठंडा, लाहौल में भी शीतलहर जारी
हालांकि जनजातीय इलाकों में अभी भी कड़ाके की ठंड बनी हुई है. लाहौल-स्पीति के ताबो में न्यूनतम तापमान -0.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो प्रदेश में सबसे कम रहा. केलांग में न्यूनतम तापमान 0.4 डिग्री और कुकुमसेरी में 2.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार तीन अप्रैल को पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से लाहौल-स्पीति, किन्नौर, कुल्लू, कांगड़ा और चंबा में बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है. हालांकि इसके बाद 4 से 6 अप्रैल तक पूरे राज्य में मौसम फिर से शुष्क रहेगा.
प्रदेश में तापमान में वृद्धि के साथ ही कई इलाकों में खासतौर पर मैदानी जिलों में गर्मी का असर दिखने लगा है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान में और बढ़ोतरी हो सकती है. खासकर मैदानी और निचले पहाड़ी क्षेत्रों में गर्मी का अहसास तेज हो सकता है.
हिन्दुस्थान समाचार