शिमला: मंडी के सेरी पंडाल में होली के बाद एकबार फिर विशाल जनसमूह उमड़ पड़ा, अबके होली की उमंग नहीं बल्कि हिंदू नववर्ष का उल्लास था. हिंदू नव वर्ष विक्रमी संवत 2082 चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा की शुरूआत सामूहिक रूप से की गई. धर्म संघ श्री भूतनाथ मंदिर मंडी द्वारा इस वर्ष इसे बड़े स्तर पर आयोजित किया गया है. जिसके चलते सेरी पंडाल में एक बार फिर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. इस अवसर पर केसरिया ध्वज और पटके पहने लोगों ने हवन-यज्ञ में आहुति दी. इस बार यज्ञ में आहुति डालते भाजपा व कांग्रेस के नेताओं सहित विभिन्न जाति-धर्मों के लोग शामिल हुए.
इसी कड़ी में हिंदू नव वर्ष की पूर्व संध्या पर बीती शाम मंडी शहर में युवाओं सनातन धर्म और संस्कृति के प्रति जागरूकता लाने के लिए बाइक रैली निकाली गई. धर्म संघ भूतनाथ मंदिर के प्रधान भीम चंद सरोच ने बताया कि इस बार हिंदू नव वर्ष महोत्सव को भव्य तरीके से मनाया गया.
उन्होंने बताया कि इस अवसर पर सेरी मंच पर हवन वेदी लगाकर हवन-पाठ के अलावा पंडित के श्रीमुख से नव वर्ष फल का वृतांत सुनाया गया. इसके अलावा मंडयाली गीता क्लास की महिलाओं द्वारा गीता पाठ किया. इसके अलावा संगीत सदन के कलाकारों , विभिन्न स्कूली बच्चों द्वारा चैती गीत, शहनाई पर मंगल ध्वनि सुनाई गई. मंडी शहर के सेरी पंडाल में आयोिजत इस भव्य समारोह में सार्वजनिक रूप से हवन-पाठ करने के उपरांत पूर्णाहुति डाली गई. जिसमें पूर्व मंत्री सदर के भाजपा विधायक अनिल शर्मा, बल्ह के विधायक इंद्र सिंह गांधी, एपीएमएसी के चेयरमैन संजीव गुलेरिया और कांग्रेस नेत्री चंपा ठाकुर के अलावा विभिन्न जाति-धर्मों के लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई औऱ हवन वेदी पर पूर्णाहुति डाली. इस अवसर पर विधायक अनिल शर्मा ने सभी को हिन्दू नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नए साल में नए विचारों के साथ नए कार्य किए जाएंगे. उन्होंने इस आयोजन के लिए धर्म संघ श्री भूतनाथ मंदिर मंडी के सभी आयोजकों को बधाई भी दी. धर्म संघ श्री भूतनाथ मंदिर मंडी के सौजन्य से रविवार 30 मार्च को ऐतिहासिक सेरी मंच पर हिंदू नव वर्ष पर भव्य समारोह का आयोजन किया जाना एक अच्छी पहल है.
इस अवसर पर हवन-पाठ , विक्रमी नव संवत स्वागत, सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा नव वर्ष फल सुनाया गया. वहीं पर धर्मसंघ के सलाहकार डा. ओमराज ने बताया कि हिंदू नव वर्ष विक्रमी संवत 2082 चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को नई पहचान देने के लिए यह भव्य एवं सफल आयोजन किया गया. उन्होंने कहा कि लोग अपने घरों में नव वर्ष मनाते हैं, इसके साथ-साथ सामूहिक रूप से भी इस महोत्सव में शिरकत करना सनातन के प्रति लोगों का झकाव दर्शाता है.
हिन्दुस्थान समाचार