शिमला: हिमाचल प्रदेश की धार्मिक नगरी मणिकर्ण में नव संवत के अवसर पर एक दर्दनाक हादसा हो गया. तेज हवाओं के चलते कायल का एक विशाल पेड़ अचानक सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों पर गिर गया, जिससे छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों में कुछ पर्यटक भी शामिल हैं.
पुलिस और प्रशासन ने तुरंत राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया, जबकि घायल लोग कुल्लू अस्पताल में भर्ती है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह हादसा मणिकर्ण गुरुद्वारा के सामने की सड़क पर हुआ. अचानक एक विशाल पेड़ टूटकर नीचे गिर गया, जिसकी चपेट में एक रेहड़ी संचालक, एक वाहन सवार और तीन पर्यटक आ गए. मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई. प्रशासन द्वारा मृतकों की पहचान की जा रही है और उनके परिजनों को सूचना दी जा रही है.
प्रशासन के अनुसार पहाड़ी से गिरे इस पेड़ के साथ भारी मात्रा में मलबा भी नीचे आ गया. आशंका जताई जा रही है कि भूस्खलन के कारण यह पेड़ अपनी जड़ों सहित उखड़ गया. मलबे में कुछ और लोगों के दबे होने की संभावना है, जिन्हें बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन तेज कर दिया गया है. प्रशासन राहत कार्यों में तेजी लाने के लिए लगातार प्रयासरत है.
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने इस घटना के कारण छह लोगों की मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए परमपिता परमात्मा से दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करने तथा घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना की.
मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन कुल्लू को घटना स्थल पर तत्काल राहत कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि घायलों को बेहतरीन उपचार और हर संभव सहायता प्रदान की जाए.
वहीं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने इस दुखद हादसे पर गहरा शोक प्रकट किया और पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं. उन्होंने कहा कि यह दुर्घटना अत्यंत दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने सरकार और प्रशासन से राहत कार्यों को शीघ्र पूरा करने का आग्रह किया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.
मृतकों की सूची:
1. रीना पुत्री हंस राजा, निवासी मणिकर्ण, कुल्लू, हिमाचल प्रदेश.
2. बरशीणी पुत्री रमेश, विजय नगर, बेंगलुरु.
3. समीर गुरंग (नेपाली मूल).
4. दो अज्ञात महिलाएं.
5. एक अन्य अज्ञात व्यक्ति.
घायलों की सूची:
1. रमेश बाबू (53 वर्ष), पुत्र सुदर्शन, निवासी विजय नगर, बेंगलुरु.
2. पल्लवी रमेश, पत्नी रमेश बाबू, विजय नगर, बेंगलुरु.
3. भार्गव, पुत्र रमेश बाबू, विजय नगर, बेंगलुरु.
4. विक्रम आचार्य, पुत्र प्रवीर कुमार आचार्य, निवासी असम.
5. टुम्पा आचार्य, पत्नी विक्रम आचार्य, निवासी असम.
6. पारावी, पुत्री मधुसुदन, निवासी हिसार, हरियाणा.
एडीएम कुल्लू अश्वनी कुमार ने बताया कि हादसे में छह लोगों की जान गई है और कई घायल हुए हैं. प्रशासन राहत एवं बचाव कार्य में पूरी तत्परता से जुटा हुआ है. मलबे को हटाकर दबे हुए लोगों को निकालने की कोशिश की जा रही है, ताकि किसी भी संभावित जानमाल की हानि को कम किया जा सके.
हिन्दुस्थान समाचार