नाहन: सिरमौर जिले के नारग में आयोजित होने वाले प्रसिद्ध एवं पारंपरिक दो दिवसीय जिला स्तरीय मां नगर कोटी मेले का शुभारंभ रविवार को विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार द्वारा मां नगर कोटी देवी की विधिवत पूजा-अर्चना के साथ किया गया. पूजा के उपरांत मंदिर से मेला मैदान तक भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें मां नगर कोटी के कारदार, श्रद्धालु और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए. पूरे क्षेत्र में भक्तिमय माहौल बना रहा.
इस अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुए विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार ने सभी को मां नगर कोटी मेले की शुभकामनाएं दीं और कहा कि यह मेला हमारी समृद्ध संस्कृति और परंपराओं का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि यह मेला सिरमौर जिले में अपनी विशिष्ट पहचान रखता है और दशकों से बड़े उत्साह और उल्लास के साथ आयोजित किया जाता रहा है. इस मेले में न केवल नारग और पच्छाद क्षेत्र के लोग भाग लेते हैं, बल्कि सिरमौर के अन्य हिस्सों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु और दर्शक यहां पहुंचते हैं.
विनय कुमार ने कहा कि यह मेला देव परंपरा से गहराई से जुड़ा हुआ है और इसके माध्यम से लोगों के बीच आपसी भाईचारे को भी बढ़ावा मिलता है. इसके अलावा, यह मेला खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए भी विशेष महत्व रखता है. उन्होंने कहा कि नारग क्षेत्र अपनी नगदी फसलों के उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है और इस क्षेत्र की कृषि गतिविधियों को भी मेले के दौरान विशेष रूप से प्रोत्साहित किया जाता है.
मेले के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक और पारंपरिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय कलाकारों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियां देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. इस अवसर पर क्षेत्र के कई गणमान्य व्यक्ति, अधिकारी और स्थानीय लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे.
हिन्दुस्थान समाचार