देशभर में आज चैत्र नवरात्र की शुरूआत हो गई है. हिमाचल के मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. पूरे प्रदेश में नवरात्र का त्योहार बढ़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. इसी क्रम में बिलासपुर के विश्व प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री नैना देवी मंदिर में सुबह से ही पूजा-अर्चना और मंत्र उच्चारण के साथ चैत्र नवरात्र की शुरूआत हुई. नवरात्रि के पहले दिन मां शैलुपुत्री की अराधना की जाती है.
हिमाचल समेत अन्य राज्यों से आते हैं श्रद्धालु
नैना देवी मंदिर को रंग-विरंगे फूलों, लाइटों से दुल्हन के जैसे सजाया गया है. नवरात्र के पर्व पर श्री नैना देवी मंदिर में हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, यूपी समेत कई राज्यों से बड़ी संख्या में भक्त माता के दर्शन को आते है. और उनके दरबार पर शीश नवाते हैं. इस बीच मंदिर परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मंदिर के अंदर- बाहर सभी जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. ताकि हर गतिविधियों पर नजर रखी जा के. साथ ही मंदिर परिसर में पुलिस अधिकारी सिविल ड्रेस में तैनात हैं.
श्री नैना देवी मंदिर के पुजारी लोकेश शर्मा ने कहा “मंदिर न्यास द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा का पुख्ता बंदोबस्त किया गया है. श्रद्धालुओं को लाइनों में ही माता के दर्शनों के लिए आगे भेजा जा रहा है, ताकि भीड़ पर नियंत्रण बना रहे और श्रद्धालु भी बिना किसी परेशानी के आराम से माता के दर्शन कर सकें.”