धर्मशाला: चैत्र नवरात्र के लिए कांगड़ा के शक्तिपीठों को दुल्हन की तरह सजाया गया है. आज से चैत्र नवरात्रि की शुरूआत हो गई है. कांगड़ा जिला के तीन मुख्य शक्तिपीठों मां ज्वालाजी, मां बज्रेश्वरी और मां श्री चामुंडा धाम को रंग बिरंगी लाइटों और फूलों से सजे है. शक्तिपीठों में श्रद्धालुओं के लिए सुबह पांच बजे से ही मां ज्वालामुखी, मां बज्रेश्वरी और मां श्री चामुण्डा के कपाट खोल दिए गए हैं. श्रद्धालुओं की भीड़ के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था और अन्य इंतजाम भी पूरे कर लिए गए हैं.
गौरतलब है कि चैत्र नवरात्रि के साथ हिंदू नववर्ष का भी आगा हो गया है. ऐसे में नवरात्र के दृष्टिगत जिला कांगड़ा पुलिस द्वारा सभी शक्तिपीठों में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित किए हैं. इसके अतिरिक्त यातायात व सुरक्षा प्रबंधों को विभिन्न सेक्टरों में विभाजित किया गया है. नवरात्र के दौरान सुरक्षा व यातायात व्यवस्था के लिए हिमाचल प्रदेश पुलिस के जवान व गृहरक्षक तैनात हैं तथा राजपत्रित अधिकारियों को विभिन्न शक्तिपीठों में सुरक्षा, कानून एवं व्यवस्था, यातायात प्रबंधन के लिए प्रभारी नियुक्त किया गया है.
हिन्दुस्थान समाचार