हिमाचल प्रदेश के मुख्य सदिव प्रबोध सक्सेना के सेवा का कार्यकाल बढ़ा दिया गया है. बता दें कि प्रबोध सक्सेना 31 मार्च 2025 को मुख्य सचिव के पद रिटायर होने वाले थे लेकिन अब वे आगले 6 महिने तक इस पद पर कार्यरत रहेंगे. बीते दिन सुक्खू मंत्रिमंडल की बैठक के बाद उनके लिए फेरवल दने के लिए डिनर पार्टी भी आयोजित की गई थी.
गौरतलब है कि प्रबोध सक्सेना को सेवा विस्तार देने के लिए संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) को पत्र लिखा गया था. जिसके बाद दिल्ली से उन्हें 6 महीने का सेवा विस्तार के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई. बता दें कि प्रबोध सक्सेना 1990 बैच के आईएएस ऑफिसर हैं. वे 2 जनवरी 2023 से मुख्य सचिव के पद पर कार्य कर रहे हैं.
इसके साथ ही नए मुख्य सचिव के चयन के लिए फाइल मुख्यमंत्री कार्यालय भेजी गई थी. जिसमें 4 IAS अफसर के नाम शामिल हैं. इसमें (1988 बैच) IAS संजय गुप्ता, (1993 बैच) IAS अधिकारी कमलेश कुमार पंत, (1994 बैच) IAS अधिकारी ओंकार शर्मा और (1995 बैच) IAS आरडी नजीम का नाम नए मुख्य सचिव बनने की रेस में हैं.
ये भी पढ़ें- हिमाचल के वरिष्ठ पत्रकार देशराज बान्टा का निधन, मुख्यमंत्री सुक्खू ने जताया शोक