शिमला: हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना के तहत पिछले दो वर्षों में कुल 8155 लाभार्थियों को सहायता प्रदान की गई है. इस योजना के तहत वितीय वर्ष 2023-24 में 3730 और 2024-25 में 4425 लाभार्थियों को लाभ मिला है. यह जानकारी प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. धनी राम शांडिल ने विधायक सुधीर शर्मा द्वारा पूछे गए सवाल के लिखित जवाब में दी.
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना के तहत विभिन्न निजी संस्थाओं और व्यक्तियों से कुल 7 करोड़ 85 लाख 19 हजार 174 रुपये की धनराशि प्राप्त हुई है. इसमें से 5 करोड़ 70 लाख 7 हजार 674 रुपये राज्य स्तरीय मुख्यमंत्री सुख आश्रय कोष में और 2 करोड़ 15 लाख 11 हजार 500 रुपये जिला स्तरीय मुख्यमंत्री सुख आश्रय कोष में जमा हुए हैं.
बता दें मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना को वर्तमान प्रदेश सरकार ने शुरू किया है. हिमाचल देश का पहला राज्य बना है, जिसने अनाथ बच्चों की देखभाल के लिए कानून के तहत यह योजना शुरू की है. इस योजना के अंतर्गत 101 करोड़ रुपए का मुख्यमंत्री सुख-आश्रय कोष भी गठित किया गया है. हिमाचल सरकार ने इस योजना का विस्तार करते हुए परित्यक्त बच्चों को भी इस योजना के दायरे में शमिल किया है. राज्य सरकार ने इस योजना के अंतर्गत इन बच्चों को देश के विभिन्न दर्शनीय और ऐतिहासिक स्थलों के भ्रमण पर भेजने का प्रावधान किया है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- हिमाचल के युवाओं को Subsidy देगी सुक्खू सरकार, सरकारी कर्मचारियों-पेंशनर्स को जल्द मिलेगा DA