हिमाचल प्रदेश का वर्ष 2025-26 का बजट विधानसभा में बुधवार को पारित किया गया. जिसके बाद सीएम सुक्खू द्वारा जारी बयान में कहा गया कि ये बजट ग्रामीण अर्थव्यवस्था को स्थिर करने के लिए है. इस बजट में किसानों और बागवानों की आय में बढ़ोतरी कैसे हो इसका ध्यान रखा गया है. सीएम ने कहा कि राज्य की संपदा से एक हिस्सा ग्रामीण अर्थव्यवस्था में खर्च होगा. उन्होंने कहा कि बजट में सभी वर्ग का खयाल रखा गया है.
सरकारी कर्मचारियों-पेंशनर्स को जल्द मिलेगा DA
मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा “अप्रैल माह से हम अपनी ट्रेजरी को सही करने जा रहे हैं. सरकारी कर्मचारियों को 15 मई के बाद कभी भी डीए मिल जाएगा. इसके अलावा 70 से 75 साल के पेंशनर्स को हम इस वित्त वर्ष में डीए का पूरा एरियर दे देंगे. इसके अलावा अन्य कर्मचारियों के एरियर की कुछ रकम हम इस वित्त वर्ष में देंगे.”
हिमाचल के नौजवानों को मिलेगी सब्सिडी
सीएम सुक्खू ने बताया कि बजट में हिमाचल प्रदेश के युवाओं पर भी पूरा फोक्स किया गया है. उन्होंने बताया कि जो युवा अपने घर में सोलर पावर प्रोजेक्ट लगवाएगा उसे राज्य सरकार की ओर से सब्सिडी मिलेगी. इसमें ट्राइबल के युवाओं को 5 प्रतिशत सब्सिडी मिलेगी. उधर, सरकार युवाओं को इलेक्ट्रिक बस की खरीदी करने पर 40 प्रतिशत और डीजल बस की खरीद पर 30 प्रतिशत सब्सिडी देगी. पर्यवरण की नजर से भी ये बजट अहम है.