हिमाचल में जिला प्रशासन की ओर से जिलेभर में अपना पुस्तकालय मुहिम शुरू की गई है. जिसके तहत प्रशासन सभी उपमंडल स्तर पर एक लाइब्रेरी खोली जाएगी. ये पुस्तकालय सार्वजनिक भागीदारी से खोले जा रहे हैं. इससे ग्रामीण विद्यार्थियों को लाभ होगा.

मंडी में स्थापित होंगी 14 लाइब्रेरी
डीसी मंडी अपूर्व देवगन ने जानकारी देते हुए कहा “जिलेभर में 14 नई लाइब्रेरी स्थापित की जा रही हैं. इसके लिए सभी एसडीएम अपने-अपने स्तर पर काम में जुटे हुए हैं.” इन लाइब्रेरी में डिजिटल प्रावधान के साथ-साथ हर प्रकार की पुस्तकें उपलब्ध करवाने का लक्ष्य रखा गया है. जिला प्रशासन इन लाइब्रेरी के माध्यम से शांतिपूर्ण माहौल बनाने का प्रयास कर रहा है जहां बच्चे हर तरह की सुविधाओं के साथ पढ़ सकें.
आम जनता भी कर सकती है सहयोग
मंडी प्रशासन की ओर से अपना पुस्तकालय खोलने के लिए जिले भर में किताबों की कलेक्शन करने के लिए स्टॉल लगाए जा रहे हैं. जहां आकर लोग लाइब्रेरी के डोनेशन और किताबें दे सकते हैं. एसडीएम सदर ओमकांत ठाकुर ने कहा “अगर किसी के पास ऐसी किताबें हैं जिन्हें वे यूजलेस समझ रहे हैं तो वही किताबें किसी और के काम आ सकती हैं.” इस मुहिम में लोग किताबें या धन राशि अपने नजदीकी एसडीएम ऑफिस में जा कर जमा करवा सकते हैं. इशके अलावा डीसी मंडी को कुरियर भीा कर सकते हैं.