शिमला: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विधानसभा में यह घोषणा की कि प्रदेश सरकार आने वाले समय में सभी विधायकों को एक्सपोजर विजिट पर विदेश भेजेगी. उन्होंने कहा कि जब विधायक विदेशों में एक्सपोजर विजिट पर जाते हैं, तो इससे उनके मन में नई सोच और दृष्टिकोण विकसित होता है जो राज्य के विकास के लिए बेहद आवश्यक है. मुख्यमंत्री ने यह बात विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान विधायक विपिन परमार द्वारा स्कूली बच्चों के शैक्षणिक भ्रमण से संबंधित सवाल के जवाब में कही.
मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि आने वाले समय में सभी विधायकों को किसी न किसी प्रोजेक्ट से जोड़कर विदेश भेजा जाए, ताकि वे वैश्विक दृष्टिकोण से राज्य की योजनाओं और विकास कार्यों पर विचार कर सकें.
इससे पहले शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने विपिन परमार के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश में स्कूली बच्चों के विदेश शैक्षणिक भ्रमण पर 1 करोड़ 59 लाख 50 हजार 22 रुपये खर्च किए गए हैं. इसके अलावा शिक्षकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए सिंगापुर की सरकारी शैक्षणिक संस्था प्रिंसिपल एकेडमीश् द्वारा आयोजित प्रशिक्षण पर 2 करोड़ 13 लाख 32 हजार 360 रुपये खर्च किए गए.
मंत्री ने बताया कि वर्ष 2024 और 2025 में शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित विशेष अध्ययन दौरे में प्रदेश के शिक्षक सिंगापुर गए. इस दौरे का उद्देश्य शिक्षकों के वैश्विक दृष्टिकोण को बढ़ाना, उनकी सांस्कृतिक जागरूकता को विकसित करना और सिंगापुर की उन्नत शिक्षा प्रणाली से उन्हें परिचित कराना था. यह पांच दिनों का दौरा था, जिसमें कक्षा प्रशिक्षण, स्कूलों का दौरा और सिंगापुर के प्रमुख स्थलों का भ्रमण भी शामिल था. रोहित ठाकुर ने यह भी स्पष्ट किया कि शैक्षणिक भ्रमण के लिए विद्यार्थियों का चयन पूरी पारदर्शिता से किया गया है.
हिन्दुस्थान समाचार