शिमला। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि धर्मशाला के तपोवन क्षेत्र में देश का सबसे बड़ा और भव्य इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर बनेगा। इसके निर्माण के लिए जगह को चिन्हित कर लिया गया है और यह प्रोजेक्ट एडीबी (एशियाई विकास बैंक) की सहायता से पूरा होगा। मुख्यमंत्री गुरूवार को विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान विधायक सुधीर शर्मा के सवाल का जवाब दे रहे थे।
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि पिछले दो वर्षों में एडीबी के तहत प्रदेश सरकार द्वारा कुल 844.15 करोड़ रुपये की धनराशि व्यय की गई है। इसके अतिरिक्त एडीबी के पास दायर 709.90 करोड़ रुपये के प्रतिपूर्ति दावों के मुकाबले प्रदेश को 677.69 करोड़ रुपये की धनराशि प्राप्त हो चुकी है।
मुख्यमंत्री ने यह स्पष्ट किया कि एडीबी की परियोजनाओं के उपयोगिता प्रमाण पत्र जारी किए गए हैं और इन प्रमाण पत्रों के जारी होने के बाद ही भारत सरकार द्वारा प्रतिपूर्ति दावों के विरुद्ध प्रदेश सरकार को धनराशि जारी की जाती है।
हिन्दुस्थान समाचार