मंडी: मंडी जिले में ढाबा संचालक पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने गोली चलाने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपी मोहम्मद अजमल (25) और आजम (19) उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के सुजारू गांव के निवासी हैं. ये दोनों पिछले कुछ समय से मंडी जिले के बल्ह तहसील के डंगू गांव में किरायेदार के रूप में रह रहे थे और एल्यूमिनियम फिटिंग्स का काम करते थे.
यह मामला बीती 20 मार्च का है, जब 61 वर्षीय प्रदीप गुलेरिया, जो पुलघराट के पास ‘रॉयल लस किचन’ नामक ढाबा चलाते हैं, पर जानलेवा हमला किया गया था. घटना के बाद पुलिस ने विशेष जांच दल का गठन किया, जिसका नेतृत्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने किया और चार अन्य जांच दल भी इस जांच में लगाए गए.
24 मार्च को पुलिस को अहम सुराग मिले. विभिन्न स्थानों के सीसीटीवी फुटेज और अपराध स्थल से प्राप्त डंप डेटा के आधार पर दोनों आरोपियों की पहचान की गई. इसके बाद पुलिस ने देर रात दोनों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों के पास से अपराध में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया है.
गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को आज अदालत में पेश किया जाएगा, जहां पुलिस उनकी रिमांड की मांग करेगी. पुलिस अब इस बात की भी जांच कर रही है कि हमले के पीछे कोई साजिश तो नहीं थी और आरोपियों की पृष्ठभूमि में कोई आपराधिक इतिहास है या नहीं.
हिन्दुस्थान समाचार