केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को कहा कि नक्सलमुक्त भारत अभियान की दिशा में आज हमारे जवानों ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है.
केंद्रीय गृह मंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया, “नक्सलमुक्त भारत अभियान की दिशा में आज हमारे जवानों ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है. छत्तीसगढ़ के बीजापुर और कांकेर में हमारे सुरक्षा बलों के 2 अलग-अलग ऑपरेशन्स में 22 नक्सली मारे गए.”
On 22 naxals killed in Chhattisgarh, Union Home Minister Amit Shah says, "Today, our soldiers have achieved another big success in the direction of 'Naxal Mukt Bharat Abhiyan'. 22 Naxalites were killed in two separate operations by our security forces in Bijapur and Kanker of… pic.twitter.com/jsDr8hOqkb
— ANI (@ANI) March 20, 2025
उन्होंने कहा, “मोदी सरकार नक्सलियों के विरुद्ध रुथलेस अप्रोच से आगे बढ़ रही है और समर्पण से लेकर समावेशन की तमाम सुविधाओं के बावजूद जो नक्सली आत्मसमर्पण नहीं कर रहे, उनके खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है. अगले साल 31 मार्च से पहले देश नक्सलमुक्त होने वाला है.”
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ के बीजापुर के अंड्री जंगल में और कांकेर जिले के नारायणपुर सरहदी क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच गुरुवार को हुई मुठभेड़ में 22 नक्सली ढेर हो गए जबकि एक जवान बलिदान हो गया.
हिन्दुस्थान समाचार