हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र में बुधवार को वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट अनुमानों पर चर्चा जारी रही. इस दौरान सत्ता और विपक्ष के विधायकों ने चर्चा में हिस्सा लिया. सत्तापक्ष के विधायकों ने बजट की सराहना करते हुए इसे आत्मनिर्भर हिमाचल की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया जबकि विपक्षी सदस्यों ने इसे केवल आंकड़ों का मायाजाल और दिशाहीन करार दिया.
चौपाल से भाजपा विधायक बलवीर वर्मा ने बजट चर्चा के दौरान कांग्रेस सरकार पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से हिमाचल प्रदेश को भरपूर राशि मिल रही है, विशेषकर बागवानी के विकास के लिए. उन्होंने विश्व बैंक वितपोषित संचालित शिवा और जायका जैसे प्रोजेक्टों का उल्लेख करते हुए कहा कि केंद्र के आशीर्वाद से बागवानी के करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट प्रदेश में कार्यान्वित हो रहे हैं.
बलवीर वर्मा ने दावा किया कि हिमाचल प्रदेश को 271 बार केंद्रीय प्रायोजित योजनाओं से मदद मिली है। इनमें से सबसे ज्यादा राशि समग्र शिक्षा के लिए 32 बार आई है. इसके अतिरिक्त जलजीवन मिशन, पीएम आवास योजना, शहरी विकास योजना और एनएचआई जैसी योजनाओं में भी केंद्र से वित्तीय सहायता मिली है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर केंद्र की मदद नहीं होती, तो हिमाचल प्रदेश में एनएचआई के छह बड़े प्रोजेक्ट नहीं चल पाते.
वर्मा ने केंद्र सरकार के योगदान को सराहते हुए कहा कि अगर आज हिमाचल स्विट्जरलैंड के समान विकसित हो रहा है, तो इसका श्रेय एनएचआई के फोरलेन प्रोजेक्टों को जाता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पिछले छह दशकों में इन प्रोजेक्टों पर कुछ नहीं किया. वर्मा ने कांग्रेस से सवाल किया कि वह 60 वर्षों में फोरलेन की एक भी सड़क क्यों नहीं बना सकी.
भाजपा विधायक ने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार केंद्र द्वारा की जा रही मदद को नकारते हुए सिर्फ आलोचना कर रही है, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल की मदद में पूरी तरह से जुटे हुए हैं. उन्होंने कहा कि यदि केंद्र की सहायता बंद हो जाए तो हिमाचल में विकास रुक जाएगा.
इसके अलावा बलवीर वर्मा ने कांग्रेस सरकार पर स्वास्थ्य क्षेत्र में भी आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि सरकार हर बजट में आदर्श स्वास्थ्य संस्थान बनाने की बात करती है, लेकिन एक भी आदर्श स्वास्थ्य संस्थान अब तक नहीं बन पाया. उन्होंने अपने चौपाल हल्के की अनदेखी का आरोप भी लगाया और सरकार से उद्योगों पर लगाए गए शुल्क को माफ करने की मांग की.
हिन्दुस्थान समाचार