हिमाचल प्रदेश में पीएम अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना (पीएम-अजय) योजना के तहत 330 गांवों को आदर्श ग्राम घोषित किया गया है. इस योजना के तहत प्रदेश भर से 450 गांवों को चिन्हित किया गया है. ये जानकारी सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले ने बुधवार को सांसद डॉक्टर सिकंदर कुमार के सवाल के जवाब में दी.
आठवले ने बताया कि पीएम-अजय योजना 2021-22 से लागू की गई है. इस योजना के तीन घटकों में से एक “आदर्श ग्राम” घटक के तहत इन गांवों को आदर्श ग्राम का दर्जा प्राप्त हुआ है. इसके अलावा अनुदान सहायता घटक के अंतर्गत पिछले दो वर्षों में प्रदेश के 4800 लाभार्थियों के लिए 7 परियोजनाएं अनुमोदित की गई हैं.
उन्होंने बताया कि पीएम-अजय योजना के लिए एक समर्पित पोर्टल भी स्थापित किया गया है, जिसके माध्यम से योजना की वास्तविक समय में निगरानी की जा रही है. राज्य और संघ राज्य क्षेत्र पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन जमा करते हैं और वहां पर उपयोगिता और पूर्णता प्रमाण पत्र भी अपलोड किए जाते हैं. योजना के तहत जारी किए गए निधियों का विवरण भी पोर्टल पर उपलब्ध है.
रामदास आठवले ने यह भी कहा कि देशभर में अनुसूचित जाति बहुल गांवों के एकीकृत विकास के लिए पीएम-अजय योजना के आदर्श ग्राम घटक का पहले से कार्यान्वयन किया जा रहा है.
हिन्दुस्थान समाचार