धर्मशाला: केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में दो नए सैनिक स्कूल खोले जाएंगे. उन्होंने यह जानकारी राज्य सभा सांसद इंदु बाला गोस्वामी द्वारा पूछे गए सवाल के जबाव में संसद में दी. उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार ने पार्टनरशिप मोड के माध्यम से हिमाचल प्रदेश ने दो नए सैनिक स्कूल खोलने का फैसला किया है.
उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार ने वर्ष 2021 में एनजीओ, ट्रस्ट, प्राइवेट और सरकारी स्कूलों के साथ सांझेदारी बनाकर नए सैनिक स्कूल खोले जाएंगे. उन्होंने कहा कि इस निर्णय के अनुरूप केन्द्र सरकार ने पार्टनरशिप मोड के माध्यम से देश भर में 45 नए सैनिक स्कूल खोलने का निर्णय लिया है जिनमें से दो नए सैनिक स्कूल हिमाचल प्रदेश में खोले जाएंगे.
हिन्दुस्थान समाचार