सिरमौर जिले के गिरिनगर में बीती शाम एक भीषण अग्निकांड हुआ. यहां रह रहे गुज्ञजर समुदाय के डेरे में भयंकर आग लगी गई. इस अग्निकांड में 15 झोपडियां पूरी तरह जल गईं. जिसमें लगभग 100 लोगों के सिर से छत छिन गई. इस घटना की सूचना मिलते ही पांवटा साहिब अग्निशमन केंद्र से फायर ऑफिसर राम कुमार के नेतृत्व में दमकल की टीम मौके पर पहुंच गई. आग इतनी भीषण थी कि फायर फायर बिग्रेड के कर्मचारियों को इसे बुझाने में बहुत समय लग गया. पूरी तरह से आग पर काबू देर रात तक पाया जा सका. वहीं, इस घटना में बकरी के दो बच्चे जिंदा जल गए. साथ ही एक मोटरसाइकिल भी जलकर राख हो गई.
फिलहाल आग लगने की पीछे की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है. शुरुआती जांच में इसका कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार 15 में से एक झोपड़ी में अचानक आग लग गई, जिसके बाद देखते ही देखते ये आग अन्य झोपडियों में भी तेजी से फैल गई. इस अग्निकांड में डेरे की 15 झोपड़ियों में रह रहे गुजर समुदाय के लोगों का सारा सामान, कैश समेत कई चीजें आग की चपेट में आ गया. जिसके कारण उन्हें भारी नुकसान हुआ है. वहीं, 3-4 मवेशी भी आग की चपेट में आ गए. वहां मौजूद लोगों ने इस आग को बिझाने की पूरी कोशिश की लेकिन नाकाम रहे. इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
पांवटा साहिब अग्निशमन केंद्र के फायर ऑफिसर राम कुमार ने कहा, “कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है. आकलन के बाद ही नुकसान की सही जानकारी सामने आ सकेगी, लेकिन प्रभावित परिवारों को लाखों के नुकसान का अनुमान है”.

घटनास्थल पर पहुंचे नायब तहसीलदार
इस अग्निकांड की खबर मिलते ही नायब तहसीलदार इंदर सिंह मौके पर पहुंचे और वहां का जायजा लिया. नायब तहसीलदार ने प्रभावित परिवारों को विश्वास दिया कि उन्हें मुआवजा दिलवाने की कोशिश की जाएगी. प्रशासन के अनुसार इस घटना में किसी जान माल का नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन बकरी के दो बच्चे जिंदा जल गए.
“शाम पांच बजे सूचना मिली की गुर्जर बस्ती में अग्निकांड हुआ है. यहां कच्चे मकान थे, जो कि सारे सामान के साथ जल गए हैं. गनीमत रही की लोगों और उनके पशुओं का थोड़ा बचाव हो गया है. हमने इनके रहने और खाने-पीने का इंतजार कर दिया है. विभाग द्वारा नुकसान की रिपोर्ट बनाई जा रही है.” – इंदर सिंह, नायब तहसीलदार
प्रभावित परिवारों ने की गुहार
इस अग्निकांड में प्रभावित हुए लोगों ने कहा कि इस घटना में उनका सब कुछ जल गया है. उनके सिर से छत भी छिन गई है. ऐसे में लोगों ने सरकार से गुहार लगाई कि उन्हें जल्द से जल्द राहत और मुआवजा राशि प्रजान की जाए, जिससे की वो फिर से अपने घरों को बना सकें.