हिमाचल प्रदेश पावर कॉपरेशन लिमिटिड HPPCL के चीफ इंजीनियर बिमल नेगी का अब तक कोई पता नहीं चला है. पुलिस बिमल नेगी को ढ़ंढने में लगी हुई है, लेकिन उन्हें अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं मिला लगा है. बिमल गुप्ता के लापता होने के बाद उनकी पत्नी किरण नेगी ने उच्च अधिकारियों पर मानसिक प्रताड़ना और खराब व्यवहार के आरोप लगाया है. किरण नेगी ने मुख्यमंत्री सुक्खू को एक पत्र लिखकर लापता हुए विमल नेगी को तलाशने की गुहार लगाई है. किरण नेगी ने उनके पति की जानकारी देने वाले व्यक्ति को एक लाख रुपये इनाम भी देने की घोषणा की है. बता दें कि HPPCL के मुख्य अभियंता के पद पर कार्यरत बिमल नेगी 10 मार्च से लापता हैं.

जगत सिंह नेगी ने उठाई ये मांग
इस मामले पर अब हिमाचल के राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सीएम सुक्खू से इस मामले के लिए उच्च स्तरीय जांच करने की मांग उठाई है. राजस्व मंत्री जगत सिंह ने कहा, “मुख्य अभियंता बिमल नेगी अब तक लापता है. पुलिस प्रशासन के साथ उनके परिवार से जुड़े लोग और बड़े भाई उनको ढूंढने में जुटे हुए हैं, लेकिन अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं मिल पाया है. परिवार का कहना है कि विमल नेगी मानसिक तनाव में थे और काम का उन पर दबाव था”.
उन्होंने कहा, “इस मामले में अधिकारी जांच में जुटे हुए हैं. एचपीसीएल अधिकारियों को भी उनको खोजने के लिए दिशा निर्देश दिए गए हैं. साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री से इस मामले की उच्च स्तरीय जांच करने की मांग की है कि किन हालातों में विमल नेगी को ऐसे जाना पड़ा. परिवार का कहना है कि बिमल नेगी मानसिक तनाव में थे और उन पर कम का दबाव था”.
ये भी पढ़ें- Himachal Budget 2025: बजट में बेटियों-महिलाओं को बड़ी सौगात, दिव्यांगजनों के लिए सामाजिक सुरक्षा पेंशन