हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अधयक्ष एवं पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करने के लिए राज्यव्यापी दैरा करेंगी. प्रतिभा सिंह का लक्ष्य पार्टी कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाना, जमीनी नेटवर्क को मजबूत करना और विपक्ष के दुष्प्रचार का जवाब कैसे दें यह बताना होगा.
पहले चरण में करेंगी मंडी का दौरा
राज्यव्यापी दैरे के पहले चरण में प्रतिभा 19 से 22 मार्च तक सिंह छोटी काशी के नाम से मशहूर मंडी जिले का दौरा करेंगी. इस दौरान वे पार्टी नेताएं और कार्यकर्ताओं संग एक बैठक करेंगी. जहां प्रमुख संगठनात्मक मामलों पर चर्चा होगी. प्रतिभा सिंह ने जोर देकर कहा कि कर्यकर्ता और नेता पार्टी की रीढ़ होते हैं, उनकी समस्याओं को सुनना, उसका समाधान देना और उनके कल्याण के लिए कार्य करना पार्टी अधयक्ष का प्रमुख दायित्व है.
मंडी दौरे का शेड्यूल
- 19 मार्च को सुबह 11 बजे प्रतिभा सिंह शिमाला से मंडी के लिए रवाना होंगी. सुंदरनगर में एक निजी कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद उनका रात्रि विश्राम मंडी में रहेगा.
- 20 मार्च को सुबह 11 बजे वे मंडी में मंडी सदर, द्रंग, जोगिंदरनगर, सराज और बल्ह विधानसभा क्षेत्र के पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं संग बैठक करेंगी. उसी रात भी उनका रात्रि विश्राम मंडी ही रहेगा.
- 21 मार्च को सुंदरनगर में सुबह 11 बजे सुंदरनगर, नाचन, सरकाघाट,धर्मपुर व करसोग विधानसभा क्षेत्र के पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं संग बैठक करेंगी. इस दिन उनका रात्रि विश्राम सुंदरनगर में रहेगा.
- 22 मार्च को नाचन में ड्रीम्स ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट के वार्षिक पारितोषिक में बतौर चीफ गैस्ट शामिल होंगी. जिसके बाज वे शिमला के लिए वापस लौट जाएंगी.
ये भी पढ़ें- बाबा बालक नाथ मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़, दो दिनों में लाखों का चढ़ावा