शिमला: हिमाचल प्रदेश में मौसम के तेवर सख्त बने हुए हैं. बीते 24 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में जोरदार बारिश, बर्फबारी और ओलावृष्टि दर्ज की गई है. प्रदेश के चार पहाड़ी जिलों लाहौल-स्पीति, किन्नौर, कुल्लू और शिमला के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ताजा हिमपात हुआ है. वहीं, शिमला शहर में बीती रात बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई.
इसके अलावा राज्य के निचले और मैदानी इलाकों में भी झमाझम बारिश हुई जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई और ठंड बढ़ गई है. मौसम विभाग के अनुसार राज्य के कई क्षेत्रों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में भारी अंतर देखा गया है. सबसे कम तापमान लाहौल स्पीति जिला के मुख्यालय केलांग में -2.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि सबसे अधिक तापमान सिरमौर के धौलाकुआं में 27.4 डिग्री सेल्सियस रहा.
प्रदेश में सबसे अधिक वर्षा मनाली में 65.0 मिमी दर्ज की गई, जबकि भुंतर (45.6 मिमी), सिओबाग (42.0 मिमी), गोहर (36.0 मिमी), कोठी (34.0 मिमी) और कई अन्य स्थानों पर भी अच्छी बारिश हुई. इसके अलावा ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की से मध्यम बर्फबारी भी दर्ज की गई.
सबसे ज्यादा बर्फबारी जिला कुल्लू के कोठी में हुई, जहां 27.5 सेंटीमीटर हिमपात दर्ज किया गया. इसके अलावा लाहौल स्पीति के कूकुमसेरी में 4.8 सेमी, शिमला के खद्राला में 5.0 सेमी, केलांग और किन्नौर के कल्पा में 4.0 सेमी तथा सांगला में 3.4 सेमी बर्फबारी हुई. बर्फबारी के कारण कई स्थानों पर सड़कों पर फिसलन बढ़ गई है जिससे यातायात प्रभावित हुआ है.
कुल्लू में जलोड़ी जोत बंद, लाहौल-स्पीति में बर्फबारी से यातायात पर असर
कुल्लू जिले में जलोड़ी जोत पर बर्फबारी के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग-305 (आनी-कुल्लू मार्ग) पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई है. हालांकि अटल टनल रोहतांग से आवाजाही जारी है, लेकिन बर्फबारी के कारण यात्रा में कठिनाइयां बनी हुई हैं.
लाहौल-स्पीति, कुल्लू, चंबा और किन्नौर जिलों में बर्फबारी के कारण हिमखंड (एवलांच) गिरने की आशंका को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है. लाहौल-स्पीति में बर्फबारी के कारण लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. जिले में 104 से अधिक सड़कें और 32 बिजली के ट्रांसफार्मर बंद हो गए हैं जिससे स्थानीय निवासियों को बिजली और परिवहन संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
किन्नौर जिले के ऊपरी इलाकों में भी हल्की बर्फबारी हुई है जिससे तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. ठंड बढ़ने से जनजीवन प्रभावित हुआ है और स्थानीय लोग घरों में दुबकने को मजबूर हो गए हैं.
इस बीच राजधानी शिमला सहित राज्य के अधिकांश हिस्सों में आज बादल छाए हैं. मंडी जिले में आज सुबह के समय घना कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता घटकर 800 मीटर रह गई.
मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक मौसम में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा. 16 मार्च यानी आज कुछ स्थानों पर गरज के साथ बारिश और ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी किया गया है. 17, 19, 20 और 21 मार्च को कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. 18 और 22 मार्च को मौसम शुष्क रहेगा और आसमान साफ रहने की उम्मीद है. 17 से 22 मार्च के बीच बारिश व बर्फबारी को लेकर किसी तरह की चेतावनी जारी नहीं की गई है.
हिन्दुस्थान समाचार