सोलन के अर्की उपमंडल के मान गांव में रहने वाले यमन सिंह ने हिमाचल का नाम रोशन किया है. यमन सिंह की भारतीय सेना में तैनाती हुई है. वे 105 इन्फैंट्री बटालियन राजपूतन राइफल्स में अपनी सेवाएं देंगे. इस बात की जानकारी जब उनके परिवार और गांव वालों को चली तो सभी बहुत खुशी हुए. पूरे क्षेत्र में उत्साह का माहैल है. ग्रमिणों ने
यमन सिंह ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा डीएवी स्कूल सोलन से की है. इसके बाद उन्होंने डिग्री सोलन के कॉलेज से प्राप्त की है. पढ़ाई के साथ-साथ यमन खेलों में भी अवल रहे हैं. बास्केटबॉल में उनका शानदार प्रदर्शन रहा है. उन्होंने राज्य स्तरीय व राष्ट्रीय स्तर पर भी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर अपनी योग्यता दिखाई है.
बता दें कि यमन के पिता का नाम नरेंद्र सिंह पाल है, वे हिमाचल प्रदेश पुलिस में एएसआई के पद पर सेवाएं दे रहे हैं. हालांकी उनकी मां एक हाउसवाइफ है. बेटे इस सफलता पर सभी परिनार वालों को गर्व है.
यमन सिंह ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता, गुरू और मित्रों को दिया. उन्होंने प्रदेश के युवओं से अपने सपनों को पूरा करने के लिए कड़ी महनत, लगन और निरंतर प्रयास करने का आह्वान किया है.