सिरमौर में रहने वाले 30 वर्षिय सैनिक धर्मेंद्र जो भारतीय सेना में लांस नायक के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे थे. उनका 13 मार्च को दिल्ली कैंट स्थित आर्मी अस्पताल में निधन हो गया. धर्मेंद्र को बीते दिन नाहन विधानसभा क्षेत्र के गुमटी गांव लाया गया, जहां उन्हें सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई. इस दौरान सथानिय लोगों और सेना के अधिकारियों ने उन्हें नम आखों के साथ अलविदा कहा.
बता दें कि स्वर्गीय धर्मेंद्र भारतीय सेना में पिछले लगभग साढ़े 10 साल से अपनी सेवाएं दे रहे थे. 11 मार्च को उन्हें कमांड अस्पताल लाया गया , जहां वे हेपेटाइटिस-ए से ग्रस्त पाए गए. इसके कारण उनका लीवर गंभीर रूप से प्रभावित हो गया. जिसके बाद 13 मार्च को उन्हें एयरलिफ्ट कर दिल्ली कैंट के आर्मी अस्पताल लाया गया, यहां उन्हें आईसीयू में भर्ति कर डायलिसिस दिया गया. उसी रात ईलाज के दौरान उन्हें रात साढ़े 10 बजे दिल का दौरा पड़ा और डॉक्टरों ने उन्हें 11:15 बजे मृत बता दिया. धर्मेंद्र की मेडिकल रिपोर्ट में उनकी मृत्यु की वहज मल्टीपल ऑर्गन डिसफंक्शन सिंड्रोम और गंभीर लेप्टोस्पायरोसिस बताई गई है.
आपको बता दें कि धर्मेंद्र के पिता धनीराम हाल ही में पुलिस की नौकरी से रिटायर हुए थे. धर्मेंद्र की वर्तमान पोस्टिंग जम्मू में थी. जवान के अचानक हुए निधन से पूरे गांव में दुख का माहौल है.