शिमला: हिमाचल प्रदेश में मौसम का उतार-चढ़ाव जारी है. मार्च के महीने में ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ गिर रही है तो अन्य भागों में बारिश हुई है. इसके साथ ही तेज हवाएं चल रही हैं. इससे समूचे प्रदेश में ठंड फिर लौट आई है. जनजातीय इलाकों में न्यूनतम तापमान पहले ही माइनस में है वहीं अब पहाड़ी व मैदानी इलाकों के तापमान में भी गिरावट आई है. राजधानी शिमला व आसपास के इलाकों में बीती रात से अंधड़ के साथ बारिश का क्रम जारी है. लाहौल स्पीति, किन्नौर, कुल्लू और चम्बा के ऊपरी इलाकों में हिमपात हो रहा है. सिरमौर जिला के पर्यटन स्थल चूड़धार में भी ताज़ा हिमपात हुआ है.
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक कहीं बारिश तो कहीं बर्फबारी तो कहीं शुष्क मौसम बना रहेगा. कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि और गरज के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है. अगले 24 घण्टों में यानी 16 मार्च को अंधड़ व बिजली चमकने का यलो अलर्ट जारी किया गया है. 17, 19 व 20 मार्च को भी बारिश व बर्फबारी के आसार हैं, जबकि 18 मार्च को मौसम शुष्क रहेगा. 21 मार्च से मौसम के साफ होने की उम्मीद है.
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक बीती रात शिमला जिला के कोटखाई में सबसे अधिक 16.1 मिमी बारिश हुई, जबकि कुफरी में 12.0 मिमी, शिलारू में 11.4 मिमी, कसौली में 11.0 मिमी, चोपाल में 10.8 मिमी, कल्पा में 10.6 मिमी, सेओबाग में 10.0 मिमी और मनाली में 8.0 मिमी बारिश दर्ज की गई.
बर्फबारी की बात करें तो लाहौल स्पीति जिला के कुकुमसेरी में 4.2 सेंटीमीटर और केलांग में 2 सेंटीमीटर ताजा हिमपात दर्ज किया गया है. इसके अलावा कुफरी में ओलावृष्टि जबकि भुंतर, जोत और पालमपुर में गरज के साथ आसमानी बिजली गिरने की घटनाएं सामने आई हैं. हालांकि इस दौरान किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है.
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि आज यानी 15 मार्च को राज्य भर में व्यापक बारिश हो सकती है. 16 मार्च को छिटपुट बारिश होगी जबकि 17 मार्च को कुछ स्थानों पर बारिश होगी. 18 मार्च को मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन 19 और 20 मार्च को फिर से कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना है. 21 मार्च को दोबारा शुष्क मौसम बना रहेगा. उन्होंने कहा कि विभाग ने आज व कल कुछ स्थानों पर गरज के साथ बिजली गिरने और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है.
लाहौल स्पीति का कुकुमसेरी सबसे ठंडा
शनिवार को राज्य के विभिन्न शहरों में न्यूनतम तापमान में बदलाव देखा गया. लाहौल स्पीति जिला का कुकुमसेरी प्रदेश का सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां तापमान -2.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि सबसे अधिक न्यूनतम तापमान सिरमौर जिला के धौलाकुआं में 15.2 डिग्री सेल्सियस रहा. शीतलहर वाले जनजातीय इलाकों में ताबो में न्यूनतम तापमान -0.8 डिग्री और किन्नौर के कल्पा में 1.2 डिग्री रहा. मध्यम ठंड वाले इलाकों में शिमला में न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री, मनाली में 5.2 डिग्री, डल्हौजी में 5.5 डिग्री, सोलन में 9 डिग्री, चंबा में 10.4 डिग्री और पालमपुर में 10 डिग्री सेल्सियस रहा.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- विक्रमादित्या सिंह ने पूर्व विधायक बंबर ठाकुर से मिलकर जाना उनका हाल, जयराम ठाकुर ने भी दी प्रतिक्रिया