बिलासपुर में कांग्रेस के पूर्व बिधायक बंबर ठाकुर और उनके पीएससो पर अज्ञात हमलावारों ने गोलियां बरसाईं थी. हमले में दोनों घायल हो गए थे, जिसके बाद बंबर ठाकुर को इलाज के लिए आईजीएमसी शिमाला रेफर कर दिया गया, जबकी उनके पीएसओ एम्स बिलासपुर में भर्ति हैं. बीते दिन बंबर ठाकुर के घर 4 आज्ञात हमलावारों द्वारा कई रउंड़ फायरिंग की गई, जिसमें वे और उनके पीएसओ गोली लगने से घारल हो गए थे. हमले के बाद चोरों आरोपी मौके से फरार हो गए थे. पुलिस मामले की जांच में जुटी है, साथ ही आसपास के इलाकों में आरोपियों की तलाशी कर रही है.
बता दें कि बंबर ठाकुर के पैर में गोली लगी थी जबकि उनके पीएसओ को कमर और पांव में गोली लगी. वहीं अब, आईजीएमसी के इमरजेंस वार्ड में सीएमओ डॉ. महेश ने बताया कि बंबर ठाकुर की हालात अब स्थिर है, हालांकि उन्हें अस्पताल के खास वार्ड में डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है. उधर, उनके पीएसओ की हालत अब भी गंभीर बताई जा रही है.
बंबर ठाकुर से मिले विक्रमादित्या सिंह
हिमाचल के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्या सिंह आज सुबह आईजीएमसी शिमला पहुंचे और बंबर ठाकुर से मिलकर उनका हालचाला जाना. विक्रमादित्य सिंह ने कहा, “बंबर ठाकुर और उनके पीएसओ अब खतरे से बाहर हैं. हिमाचल जैसी देवभूमि में इस तरह की घटना बेहद चिंताजनक है. प्रदेश पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.”

जयराम ठाकुर ने गोलीकांड पर जताई चिंता
वहीं, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने भी इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि “बिलासपुर में हुआ गोलीकांड बेहद चिंताजनक है. इस घटना से साफ है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह बिगड़ चुकी है. मैं उम्मीद करता हूं कि इस मामले के दोषी जल्द से जल्द पुलिस की गिरफ्त होंगे. मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं”.
ये भी पढ़ें- लाहैल-स्पीति में बर्फबारी से आम जनजीवन प्रभावित, सड़क बहाली मुश्किल, प्रशान ने दिया ये जवाब