हिमाचल के जिला चंबा में भीषण अग्निकांड की घटना सामने आई है. ये हादसा चंबा के चांजू में निर्माणधीन जल विद्युत परियोजना की श्रमिक कॉलोनी में बीती रात को हुआ. जिसमें लाखों रुपये की संपत्ति जल गई. साथ ही एक मजदू की जिंदा जलकर मौत हौ गई है. मरने वाले की पहचान बिंदू पुत्र धर्मचंद निवासी संगेड के रूप में हुई है.

कॉलोनी में आग लगने के बाद हड़कंप मच गाया. अग्निकांड की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की टीम घटनास्थल पर पहुंत गई थी. पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव द्वारा इस अग्निकांड की पुष्टि की गई है. उन्होंने कहा कि पुलिस की देखरेख में मृतक का पोस्टमार्टम हुआ. जिसके बाद शव को उसके परिजनों को सौंप दिया गया है. आग लगने की मुख्य वजह का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें- Himachal Budget 2025: वित्तीय संकट के बीच सरकार की परीक्षा, CM सुक्खू 17 को पेश करेंगे बजट