हिमाचल प्रदेश के जिले लाहैल-स्पीति में बर्फबारी की वजह से स्थानिय लोगों और पर्यटकों को भारी मुशकिलों का सामना करना पड़ रहा है. आज सुबह घाटी में एक बार फिर हिमपात हुआ है. इसके कारण सड़क बहाली में काफी दिक्कतें आ रही हैं. कई क्षेत्रों में भारी हिमस्खलन की घटमाएं सामने आई हैं.
बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त
लाहैल-स्पीति जिले में बर्फबारी के कारण आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बता दें कि लपशक गांव की 76 वर्षीय बूढ़ी महिला धर्म दासी को चंडीगढ़ पीजीआई से घर भिजवाया गया. उनके रिश्तोदारों ने उन्हें बर्फ में 2 किलोमीटर तक पैदल चलकर घर पहुचाया गया.

सड़क बहाली में मुश्किलें
बीते दिन मौसम साफ रहने पर लोक निर्माण विभाग और बीआरओ ने सड़क मार्ग बहाल करने का कार्य किया था, हालांकि अब भी कई जगह हिमस्खलन का खतरा बना हुआ है. बार-बार मौसम के बदलेने और खराब होने के कारण सड़क खोलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, इसको लेकर गांव वाले भी सरकार और प्रशासन से नाराज है. विधायक अनुराधा राणा से ग्रमीणों ने सड़क की खराब हालात और अन्य परेशानियों के बारे में जानकारी दी.

प्रशासन ने दिया जवाब
विधायक अनुराधा राणा की ओर से कहा गया कि “जिले में अत्यधिक बर्फबारी हुई है. सड़क बहाली का काम जारी है. विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि सड़कों को जल्द सुचारू किया जाए. प्रशासन ने लोगों से धैर्य बनाए रखने की अपील की है”.
मौसम विभाग का अनुमान
गौरतलब है कि मौसम विभाग द्वारा हिमाचल प्रदेश में 17 मार्च तक मौसम खराब रहने का अनुमान लगाया गया है. मौसम विभाग ने 18 मार्च से राज्य में मौसम खुलने व साफ रहने की संभावना जताई है.