नाहन: एक-दो दिनों से पांवटा साहिब के व्यास गांव में किंग कोबरा सांप दिखाई दे रहा था. इसकी सूचना गांव के निवासी पंकज कुमार ने वन विभाग की टीम को दी. इसके बाद वन विभाग ने एक सर्च ऑपरेशन शुरू किया जिसमें आर.ओ सुरेंद्र शर्मा, वन रक्षक वीरेंद्र शर्मा और विंकेश चौहान ने मिलकर कड़ी मेहनत की और किंग कोबरा को रेस्क्यू किया.
यह सांप करीब 10 फीट लंबा था और वन विभाग की टीम ने इसे सुरक्षित रूप से जंगल में ले जाकर उसके प्राकृतिक आवास में छोड़ दिया. यह उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश में पहली बार किंग कोबरा का रेस्क्यू किया गया है.
किंग कोबरा जो कि मुख्य रूप से एशिया में पाया जाता है, दुनिया के सबसे विषैले और भारी सांपों में से एक है. यह सांप अपनी शिकार की आदतों में मुख्य रूप से अन्य सांपों का शिकार करता है. वन विभाग की तत्परता और संघर्ष की वजह से किंग कोबरा अब अपने प्राकृतिक वातावरण में सुरक्षित रूप से लौट आया है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- बिलासपुर में पूर्व विधायक बम्बर ठाकुर पर अज्ञात हमलावरों ने बरसाई गोलियां, जांच में जुटी पुलिस