देशभर में होली का त्योहार बड़े ही धूमधाम और मस्ती के साथ मनाया जा रहा है. मथुरा-वृंदावन से लेकर राजधानी दिल्ली सहित पूरे हिन्दुस्तान में लोग रंगों का उत्सव मना रहे है. एक-दूसरे को गुलाल-अबीर, रंग लगा लगा रहे हैं. पुराने गिले-शिकवे भूलाकर गले मिलकर होली की शुभकामनाएं दे रहे हैं.
बच्चे, युवा, महिलाएं और बुजुर्ग सभी होली पर आनंद करते नजर आ रहे है. होली के गानों पर जमकर थिरक रहे हैं. घरों में गुजिंया, ब्रेड पकोने, पापड़, दही भल्ले और विभिन्न प्रकार के पकवान बन रहे हैं. देशवासी पूरी मस्ती के साथ होली को एन्जॉय कर रहे है.
रंगो के इस पर्व पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने एक्स पर लिखा, ‘रंगों के त्योहार होली के पावन अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा, हर्षोल्लास का यह पर्व एकता, प्रेम और सद्भाव का संदेश देता है. यह त्योहार भारत की अनमोल सांस्कृतिक विरासत का भी प्रतीक है. आइए, इस शुभ अवसर पर हम सब मिलकर भारत माता की सभी संतानों के जीवन में निरंतर प्रगति, समृद्धि और खुशियों के रंग भरने का संकल्प लें.’
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा कि ‘आप सभी को होली की ढेरों शुभकामनाएं. हर्ष और उल्लास से भरा यह पावन-पर्व हर किसी के जीवन में नई उमंग और ऊर्जा का संचार करने के साथ ही देशवासियों की एकता के रंग को और प्रगाढ़ करे, यही कामना है.’
इस बार होली का त्योहार जुमे के दिन पड़ा है यानि होली और नमाज दोनों एक साथ होनी है. इसलिए पुलिस प्रशासन अलर्ट नजर आ रहा है. यूपी सहित देश के कई राज्यों और शहरों में पुलिस गश्त कर रही है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवानों की पैनी नजर है. सीसीटीवी के जरिए निगरानी की जा रही है.