रंगो का त्योहार होली भारत के प्रसिद्ध त्योहारों में से एक है. इसे लोग खूब उत्साह और उमंग के साथ सेलिब्रेट कर रहे हैं. होली अच्छाई की जीत, प्रेम, एकता के साथ सामाजिक समरसता का भी प्रतीक है. जो की एकजुटता और भाईचारे के साथ रहने का अद्भुत संदेश देता है. केवल भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के कई अन्य देशों में होली मनाई जाती है जहां सीमाओं के अंतर को भुलाकर लोग एक साथ एक रंग में झूम उठते हैं.
होली का त्योहार धार्मिक महत्व के साथ ही सांस्कृतिक विरासत और सामाजिक एकता को भी बढ़ावा देता है. यहाँ ऐसे ही कुछ देशों के बारे में बता रहे हैं जहां लोग दिल खोलकर होली के त्योहार को सेलिब्रेट करते हैं.
नेपाल में फागु पूर्णिमा
भारत के पड़ोसी देश नेपाल में भी होली का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. वहां इसे ‘फागु’ या फिर “फागु पूर्णिमा” के नाम से जाना जाता है. वहां पहले दिन होलिका का दहन और अगले दिन रंगों से होली खेली जाती है. वहां इसे हिंदू और बौद्ध समुदाय के लोग हंस मिलकर मनाते हैं.
मॉरीशिस में फगवा
अफ्रीका महाद्वीप के द्विपीय देश मॉरीशिस में भी होली के रंग देखने को मिलते हैं. पीएम मोदी भी मॉरीशस की यात्रा पर गए थे जहां उन्होंने हिंदुत्व का संदेश दिया. वहां इसे फगवा के नाम से भी जाना जाता है, जहां पर लोग इसे धार्मिक रीति रिवाजों के साथ ही रंगों से भी मनाते हैं. भारत से इतनी दूर वहां भी सामाजिक समरसता के रंग देखने को मिलते हैं.
बांग्लादेश डोल जात्रा
भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यक हैं बावजूद इसके वहां होली का पर्व अच्छे से मनाया जाता है. इसे वहां डोल जात्रा या बसंत उत्सव के नाम से जाना जाता है. इस त्योहार को वहां हिंदू लोग प्रमुख रूप से मनाते हैं, जहां रंगों के साथ भगवान श्री कृष्ण की पूजा भी की जाती है. बांग्लादेश के कई इलाकों में धार्मिक और सांस्कृतिक एकता के इस पर्व को उत्साह के साथ मनाया जाता है.
पाकिस्तान में रंगों का त्योहार
भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में हिंदू और सिख समुदाय के लोग होली का त्योहार मनाते हैं. वहां ये मूल रूप से दो दिन तक चलते हैं जहां पहले दिन होलिका दहन और दूसरे दिन रंगों के पर्व के रूप में मनाते हैं. लोग एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की बधाई देते हैं. इस तरह ये बड़ा त्योहार पूरी दुनियाभर में धार्मिक सद्भाव और समाजिक एकता का संदेश देता है.
फिजी में होली के रंग
फिजी में भी होली के त्योहार को उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाता है, वहां इस दिन लोग होली स्पेशल भजन और कीर्तन करते हैं और रंगों से होली खेलते हैं. कई जगहों पर होली महोत्सवों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाता है.
त्रिनिदाद और टोबैगो फगवा
त्रिनिदाद और टोबैगो में भी होली को भारतीय मूल के लोग काफी हर्षोल्लास के साथ मनाते है. इसे वहां फगवा कहा जाताहै, जहां लोग एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर और स्वादिष्ट व्यंजन खाकर गीत गाकर सेलिब्रेट करते हैं.
अमेरिका है फेस्टिवल ऑफ कलर्स
अमेरिका में प्रवासी भारतीय और एनआरआई लोग इस त्योहार को मनाते हैं. वहां होली का क्रैज कुछ ऐसा है कि वहां यह मल्टीकलर त्योहार बन चुका है. होली को फेस्टीवल ऑफ कलर्स के नाम से मनाया जाता है. जिसे भारतीय और विदेशी दोनों ही समुदाय के लोग रंगों और संगीत के साथ इस उत्सव का आनंद लेते हैं.