शिमला: राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल, मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू और जयराम ठाकुर ने प्रदेशवासियों को होली उत्सव की शुभकामनाएं दी हैं.
शिव प्रताप शुक्ल ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि रंगों के त्योहार होली का हमारी संस्कृति में विशेष महत्त्व है. उन्होंने आशा जताई कि यह त्योहार भाईचारे की भावना को सुदृढ़ कर देश की एकता तथा अखण्डता को और मज़बूती प्रदान करेगा.
सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने अपने बधाई सन्देश में कहा कि होली उत्सव को हर संप्रदाय एवं धर्म के लोग हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं, जिससे सामाजिक सौहार्द को और मज़बूत बनाने में सहायता मिलती है.
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने समस्त प्रदेशवासियों को रंग और सौहार्द के त्यौहार होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि यह रंगोत्सव समस्त प्रदेशवासियों के जीवन में स्वास्थ्य, सुख और समृद्धि लाए.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह ने अपने एक संदेश में प्रतिभा सिंह ने कहा कि होली का यह त्यौहार समाज में एकता, सद्भाव और आपसी भाईचारे को बढ़ाने का प्रतीक है. उन्होंने उम्मीद जताई कि रंगों का यह उत्सव हमारे सामाजिक और धार्मिक संबंधों को और मजबूत करेगा, जिससे प्रदेश में शांति और सौहार्द बढ़ेगा.
उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने प्रदेशवासियों को से कहा कि यह त्योहार रंगों, प्यार और खुशी का प्रतीक है. उन्होंने आशा व्यक्त की कि होली का यह पावन अवसर सभी के जीवन में खुशियां और समृद्धि लेकर आएगा. उन्होंने कहा कि रंगों का यह त्योहर समाज में प्रेम, सौहार्द और एकता को बढ़ावा देता है और हम सभी को जिम्मेदारी से इस त्योहार को मनाना चाहिए।
हिन्दुस्थान समाचार