शिमला: हिमाचल प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान मौसम सामान्य बना रहा लेकिन तापमान में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई. प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान सामान्य से 3-6 डिग्री सेल्सियस अधिक रहे. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दो दिन यानी 15 व 16 मार्च को कुछ क्षेत्रों में गरज के साथ बिजली कड़कने, बारिश व बर्फबारी की आशंका है. इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम में ये बदलाव पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से आएगा. 17 मार्च से मौसम साफ होगा.
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य में न्यूनतम तापमान ताबो में -5.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि सबसे अधिक तापमान धौलाकुआं में 31.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. हालांकि अधिकतर इलाकों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान सामान्य के आसपास बना रहा.
बारिश की बात करें तो कुछ स्थानों पर हल्की बारिश दर्ज की गई. पंडोह में 0.5 मिमी, सांगला में 0.4 मिमी और कल्पा में 0.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई. राजधानी शिमला सहित राज्य के अधिकांश हिस्सों में आज बादल छाए हुए हैं. हिल स्टेशन शिमला और मनाली में बारिश व बर्फ़बारी की सम्भावना बनी हुई है.
मौसम विभाग के ताज़ा पुर्वानुमान के अनुसार 13 से 16 मार्च तक राज्य के कई हिस्सों में बादल छाए रहेंगे और कुछ स्थानों पर बारिश के साथ आंधी और बिजली चमकने की संभावना है. इस दौरान पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना बनी हुई है. इसके बाद 17 मार्च से 19 मार्च तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है.
मौसम विभाग ने कहा है कि विशेष रूप से 15 व 16 मार्च को राज्य के कुछ इलाकों में गरज के साथ बिजली गिरने की आशंका जताई गई है. विभाग ने इन दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इसके बाद 17 मार्च से राज्यभर में मौसम साफ रहने की संभावना है.
प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में बीते 24 घंटे के दौरान न्यूनतम तापमान सामान्य से 3-5 डिग्री अधिक रहा. अधिकतम तापमान भी सामान्य से ऊपर दर्ज किया गया, जिससे प्रदेश में दिन के समय हल्की गर्मी महसूस की गई.
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की जा सकती है, खासकर उन इलाकों में जहां बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है.
बीते 24 घण्टों के दौरान राज्य के औसतन न्यूनतम तापमान में 0.9 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है. किन्नौर जिला के ताबो में न्यूनतम तापमान सबसे कम -5.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा कूकुमसेरी में -1.3 डिग्री, केलंग में -0.9 डिग्री, कल्पा में 2 डिग्री, मनाली में 6.7 डिग्री, भुंतर में 9.4 डिग्री और शिमला में 11.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- हिमाचल में 27 मार्च को भाजपा करेगी विधानसभा का घेराव, सरकार के खिलाफ बड़े प्रदर्शन का ऐलान