आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शानदार प्रदर्शन करने के बाद भारत के कप्तान रोहित शर्मा और न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर रचिन रवींद्र को आईसीसी मेंस वनडे बैटिंग रैंकिंग में बड़ा फायदा हुआ है.
रोहित शर्मा तीसरे स्थान पर
फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ 83 गेंदों में 76 रन बनाकर भारत को 252 रनों का लक्ष्य हासिल करने में मदद करने वाले रोहित दो स्थान की छलांग लगाकर तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं.
रचिन पहुंचे 14वें नंबर पर
दूसरी ओर, रचिन रवींद्र ने चैंपियंस ट्रॉफी में जबरदस्त प्रदर्शन किया. सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 108 रन और फाइनल में भारत के खिलाफ 37 रन बनाने वाले रवींद्र 14 स्थान की छलांग लगाकर करियर की सर्वश्रेष्ठ 14वीं रैंकिंग पर पहुंच गए हैं.
रचिन को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार भी मिला, क्योंकि उन्होंने टूर्नामेंट में 263 रन बनाने के अलावा तीन विकेट भी लिए. रैंकिंग अपडेट में वह गेंदबाजी में 22 स्थान ऊपर चढ़कर 98वें और ऑलराउंडर सूची में आठ स्थान ऊपर चढ़कर आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं.
वनडे बैटिंग रैंकिंग में इन खिलाड़ियों को हुआ फायदा
चैंपियंस ट्रॉफी में दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज रासी वैन डेर डुसेन ने सेमीफाइनल में 69 रनों की पारी खेली, जिससे उन्हें एक स्थान का फायदा हुआ और अब वह 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं.
वहीं, न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स छह स्थान ऊपर चढ़कर 24वें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि उनके साथी खिलाड़ी डेविड मिलर को पांच स्थान का फायदा हुआ है और वह अब 26वें स्थान पर हैं. न्यूजीलैंड के ही केन विलियमसन दो स्थान ऊपर उठकर 27वें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा एक स्थान की बढ़त के साथ 32वें स्थान पर पहुंच गए हैं.
गेंदबाजी रैंकिंग में सैंटनर और कुलदीप को फायदा
न्यूजीलैंड के मिशेल सैंटनर ने फाइनल में दो और सेमीफाइनल में तीन विकेट लिए, जिससे वह छह स्थान की छलांग लगाकर करियर की सर्वश्रेष्ठ दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. भारत के कुलदीप यादव, जिन्होंने फाइनल में दो विकेट लिए, वह तीन स्थान ऊपर चढ़कर तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं.
इसके अलावा, भारत के रवींद्र जडेजा ने एक बार फिर टॉप-10 में वापसी कर ली है. न्यूजीलैंड के माइकल ब्रेसवेल ने 10 स्थान की छलांग लगाकर 18वीं रैंकिंग हासिल कर ली है, जबकि दक्षिण अफ्रीका के लुंगी एनगिडी दो स्थान ऊपर चढ़कर 33वें स्थान पर पहुंच गए हैं. भारतीय स्पिनर अक्षर पटेल को भी दो स्थान का फायदा हुआ है और अब वह 38वें स्थान पर हैं.
वहीं, भारत के ही वरुण चक्रवर्ती ने 16 स्थान की लंबी छलांग लगाकर 80वें स्थान पर जगह बना ली है.
ऑलराउंडर रैंकिंग में सैंटनर और ब्रेसवेल को फायदा
सैंटनर अब ऑलराउंडर रैंकिंग में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि ब्रेसवेल सेमीफाइनल में तेजतर्रार 40 गेंदों में 53 रनों की पारी खेलने के बाद सातवें स्थान* पर पहुंच गए हैं.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद आईसीसी रैंकिंग में कई खिलाड़ियों को फायदा हुआ है, जिससे वनडे क्रिकेट में प्रतिस्पर्धा और भी रोमांचक हो गई है.
हिन्दुस्थान समाचार