होली रंगो का पर्व है और इस पर्व पर तरह तरह के रंग बाजारों में उपलब्ध होते हैं.ऐसे में रंगों से कोई नुकसान न हो प्राकृतिक रंगों का चलन दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है.केंद्र सरकार के राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत महिलाओं की आय बढ़ाने व उन्हें व्यवसायिक रूप से सक्षम करने के उदेशीय से कार्य किया जा रहा है.
सिरमौर जिला में भी मिशन के तहत ग्रामीण महिलाएं प्राकृतिक रूप से जैसे अरा रोट, फूलों, फलों के रस आदि से होली के रंग बना रही हैं.इन महिलाओं को मार्कटिंग की सुविधा देने के लिए अब कनोपी बनाकर इन्हे विक्रय स्थान दिए जा रहे हैं ताकि ये लोग अपने उत्पादों को शहरों में विक्रय कर सकें.
शगुन महिला समूह की अनीता ने बताया कि वो अम्ब वाला में अन्य महिलाओं के साथ मिलकर नेचरल रंग बनाती हैं जोकि स्वास्थय के लिए अच्छे होते हैं.अब राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत उन्हें केनोपी दी गयी हैं और वो लोग शहर में जगह जगह अपने होली के उत्पादों को बेच रही हैं, सरकार ने यह महिलाओं के लिए अच्छा कार्य किया है.
हिन्दुस्थान समाचार