हिमाचल विधानसभा बजट सत्र के दूसरे दिन सदन में सामाजिक सुरक्षा पेंशन का मुद्दा उठा. जिसको लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि मार्च महिने में सामाजिक सुरक्षा पेंशन खाते में जारी की जाएगी. सरकार ने दिसंबर महिने तक की पेशन दे दी है. वहीं, विपक्ष ने सरकार पर नौकरियां खत्म करने के आरोपों भी लगाए. जिस पर सीएम सुक्खू ने उन्हें नौकरियां खत्म करने की नोटिफिकेशन दिखाने को कहा है.
बता दें कि हिमाचल में सुक्खू सरकार 8 लाख लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन दे रही है.
ये भी पढ़ें- हिमाचल के इस बेटे के नाम बड़ी उपलब्धि, भारतीय सेना में बना लेफ्टिनेंट, परिवार में खुशी की लहर