हिमाचल प्रदेश के एक और बेटे ने अपने कड़े प्रयास और महनत से राज्य का नाम रौशन किया है. हमीरपुर जिले के करहा गांव में रहने वाले 22 वर्षीय रोहित चंदेल बतौर लेफ्टिनेंट भारतीय सेना में शामिल हुए हैं. रोहित के गांव पहुंचने पर उनका स्वागत बैंड-बाजा और फूलों का हार पहनाकर किया गया. सेना में चयन होने पर उनके गांव वालों ने भी अपनी खुशी जाहिर की.

पांचवे प्रयास में मिली सफलता
रोहित चंदेल करहा गांव के पहले ऐसे व्यक्ति हैं जिन्हें सेना में लेफ्टिनेंट का पद हासिल किया है. रेहित की इस सफलता से उनके परिवार में खुशी की लहर है. अपनी खुशी को व्यक्त करते हुए उन्होंने मैंने चार साल तक कड़ी मेहनत की और आज कमीशन हासिल कर लेफ्टिनेंट के पद पर तैनाती प्राप्त की है. पांचवें प्रयास में मुझे यह सफलता मिली. 12वीं के बाद मैंने तीन प्रयास दिए थे और इंजीनियरिंग के बाद दो प्रयास दिए.”

युवाओं को दी प्रेरणा
रोहित ने कहा, “युवाओं को कड़ी मेहनत करनी चाहिए और अपने लक्ष्य से कभी नहीं भटकना चाहिए. मेरे पिता, दादा और ताऊ आर्मी में सेवाएं दे चुके हैं इसलिए सेना में जाने का सपना मैंने बचपन से ही संजोया था, जो आज साकार हुआ है.”
परिवार के कई सदस्य भारतीय सेना में शामिल
आपको बता दें कि रोहित के परिवार में कई लोग भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. उनके दादा ने सेना में हवलदार पद पर थे. उनके पिता प्रदीप सिंह वर्तमान में भारतीय नौसेना में कार्यरत हैं. उनके नाना भी भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दे चुके हैं.