Himachal Budget 2025: हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र का आज (मंगलवार) दूसरा दिन, जिसका कार्यवाही सदन में शुरू हो गई है. दूसरे दिन की कार्यवाही की शुरुआत सीएम सुक्खू द्वारा पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह और पूर्व सांसद किशन कपूर के निधन पर शोक व्यक्त कर की गई. सदन में मनमोहन सिंह के योगदान को सत्तापक्ष और विपक्ष ने याद किया. मुख्यमंत्री सुक्खू ने मनरेगा के डॉ. मनमोहन सिंह की देन बताया. उधर, विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर ने भी सदन में पूर्व पीएम के योगदान पर कहा कि मनमोहन सिंह 10 वर्ष तक भारत के प्रधानमंत्री रहे और देश की सेवा की. उन्हें कई पुरस्कारों से भी सम्मानित किया गया था.
बता दें कि सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा जारी है. सरकार की तरफ से विधायक भवानी सिंह पठानिया राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत कर रहे हैं. भवानी सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा पहले ही बताया गया था कि हम सत्ता में व्यवस्था परिवर्तन के लिए आए हैं. व्यवस्था परिवर्तन से हिमाचल प्रदेश के सभी क्षेत्र में सुधार हो रहा है. उन्होंने कहा कि सुक्खू सरकार ने प्रदेश में अनाथ बच्चों, एकल नारी, किसानों और बागवानों के कल्याण के लिए कार्य किया है. सरकार ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दे रही है. कांग्रेस सरकार किसानों से मक्की 30 रुपए किलो और गेहूं 40 रुपए किलो न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीद रही है. मंडियों में सेब अब यूनिवर्सल कार्टन में बिक रहा है. जिस के कारण बागवानों को बहुत फायदा हुआ है.
कांग्रेस सरकार के विधायक भवानी सिंह पठानिया ने कहा कि प्रदेश में रेवेन्यू अदालतों से लोगों की राजस्व संबंधी शिकायतें दूर हुई हैं. उन्होंने कहा कि हिमाचल में गरीब व्यक्ति को ही फ्री बिजली मिल रही, साधन संपन्न लोगों ने खुद बिजली सब्सिडी छोड़ी है. ये सब व्यवस्था परिवर्तन का ही परिणाम है.