शिमला: हिमाचल प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट बदल ली है. राज्य के कई हिस्सों में बादलों ने डेरा डाल लिया है और अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी दर्ज की गई है. वहीं मैदानी और मध्यवर्ती क्षेत्रों में बारिश के आसार बने हुए हैं. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने चार दिनों तक प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बारिश, बर्फबारी और गरज के साथ बिजली गिरने का येलो अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से प्रदेश के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी जबकि मैदानी इलाकों में बारिश होने की संभावना है. यह स्थिति आज से 14 मार्च तक बनी रह सकती है. विभाग ने चेतावनी दी है कि मौसम के इस बदलाव से जनजीवन प्रभावित हो सकता है.
लाहौल-स्पीति और किन्नौर में बर्फबारी, तापमान में गिरावट
प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों जैसे लाहौल-स्पीति, किन्नौर, कुल्लू और चंबा के ऊपरी इलाकों में बीती रात हल्की बर्फबारी दर्ज की गई. लाहौल-स्पीति के केलंग और गोंदला में एक सेंटीमीटर तक हिमपात हुआ है. इसके अलावा किन्नौर जिले के ऊपरी इलाकों में भी हल्की बर्फबारी होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.
मौसम विभाग के अनुसार 10, 12, 13 और 14 मार्च को ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना है. वहीं मैदानी और निचले इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज और बिजली चमकने के आसार हैं.
बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट जारी
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 10 से 14 मार्च तक प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में गरज के साथ बिजली गिरने और भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. खासकर कांगड़ा, चंबा, कुल्लू, मंडी, शिमला और सिरमौर जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है. ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और सोलन जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. आगामी 16 मार्च तक मौसम के खराब रहने के आसार हैं.
मौसम विभाग ने पर्यटकों और स्थानीय लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है. ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के चलते सड़कों पर फिसलन और भूस्खलन का खतरा बढ़ सकता है. ऐसे में अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी गई है.
तापमान में गिरावट, ठंड बढ़ने के आसार
मौसम विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटों के भीतर प्रदेश में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है. जहां न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट होने की संभावना है, वहीं अधिकतम तापमान में भी 4 से 5 डिग्री तक की कमी दर्ज की जा सकती है. सोमवार को लाहौल स्पीति के ताबो में सबसे कम न्यूनतम तापमान -3.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसी जिला के कूकुमसेरी व केलंग में न्यूनतम पारा क्रमशः -2.6 डिग्री व -2.3 डिग्री सेल्सियस रहा. मनाली में न्यूनतम तापमान 8.1 डिग्री व शिमला में 9.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
इस बीच बर्फबारी के कारण ऊंचाई वाले इलाकों में कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ सकता है. वहीं मैदानी क्षेत्रों में ठंडी हवाओं के चलते लोगों को सर्दी का अहसास होगा.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- Himachal Budget 2025: आज राज्यपाल के अभिभाषण से शुरू होगा बजट सत्र, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम