रमजान के पवित्र महिने में गुलमार्ग की बर्फीली पहाड़ियों पर आयोजित एक फैशन शो से कश्मीरी नेता और स्थानिय लोग आक्रोश में हैं. इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुईं जिसके बाद जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला हरकत में आ गए. उन्होंने अधिकारियों से 24 घंटो के अंदर विस्तार पूर्ण रिपोर्ट देने को कहा है. सीएम ने कहा कि रिपोर्ट के आधार पर घटना के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई होगी. सीएम कार्यालय की ओर से एक बयान में बताया कि इस फैशन शो से लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है.
ये शो डिजाइनर शिवान और नरेश ने 7 मार्च को आयोजित करवाया था. इसमें मॉडल्स ने कला प्रिंट्स से सजे कपड़े पहनकर गुलमर्ग की पहाड़ियों में रनवे पर वॉक की थी. मॉडल्स द्वारा पहने गए ड्रेस पर हंगामा मच गया है.
बता दें कि एक अधिकारी का कहना है कि इस मामले में जांच शुरू हो गई है और रिपोर्ट जल्द आने की भी उम्मीद है. वहीं, राज्यसभा सदस्य और वरिष्ठ राष्ट्रीय कांग्रेस नेता आगा रुहुल्ला ने सोशल मीडिया पर ‘एक्स’ पर लिखा, कगुलमर्ग की तस्वीरें चौंकाने वाली हैं. यह पर्यटन के भेष में सांस्कृतिक आक्रमण जैसा है. पर्यटन विभाग के अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए. इसके अलावा पीपुल्स कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष सज्जाद लोन ने लिखा कि इस तरह का इवेंट इस वक्त आयोजित करना सही नहीं था.
CM उमर ने किया ये पोस्ट
सीएम उमर अब्दुल्ला ने एक्स पर लिखा कि सदमे और गुस्से को पूरी तरह से समझा जा सकता है. गुलमर्ग में अश्लील फैशन शो की जो तस्वीरें मैंने देखी हैं, वे स्थानीय संवेदनशीलता की उपेक्षा करती हैं, वह भी इस पवित्र महीने के दौरान. मेरा कार्यालय स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में है, और मैंने अगले 24 घंटों के भीतर एक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा है. इस रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई, जैसा उचित होगा, की जाएगी.