राजस्थान की गुलाबी नगरी इस समय बॉलीवुड की चकाचौंध में सराबोर है. मुंबई से दूर, फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा हिस्सा इन दिनों जयपुर में जुटा हुआ है. आईफा अवॉर्ड्स 2025 का भव्य आयोजन 8 मार्च से शुरू हो रहा है, लेकिन इसका उत्साह 7 मार्च से ही नजर आने लगा था. आईफा की पूर्व संध्या पर भारतीय सिनेमा में महिलाओं की भूमिका और उनके सफर पर एक खास चर्चा आयोजित की गई. इस चर्चा में दिग्गज अभिनेत्री माधुरी दीक्षित और प्रसिद्ध फिल्म निर्माता गुनीत मोंगा ने अपनी महत्वपूर्ण राय शेयर की.
माधुरी दीक्षित ने भारतीय सिनेमा में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी पर खुशी जाहिर की, उन्होंने कहा, “हमारे जमाने में फिल्म सेट पर सिर्फ हमारी सह-अभिनेत्रियां और हेयर ड्रेसर हुआ करती थीं. किसी भी विभाग में महिलाएं नजर नहीं आती थीं. उस दौर में महिला निर्देशक का होना भी बहुत बड़ी बात थी, क्योंकि इंडस्ट्री में महिलाओं की उपस्थिति बेहद सीमित थी. लेकिन जब मैं काफी समय बाद सेट पर लौटी, तो हर विभाग में महिलाओं को काम करते देखा. यह बदलाव देखकर गर्व महसूस होता है.”
माधुरी ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर खुलकर बात की-उन्होंने कहा, “जब मेरी शादी नहीं हुई थी, तब मैं खूब काम करती थी. मैं दिन में 3-3 शिफ्ट में शूटिंग किया करती थी. लेकिन शादी के बाद मैंने अपनी जिंदगी को पूरी तरह जिया है. आज मैं अपने पति और बच्चों के साथ जो जिंदगी जी रही हूं, वो किसी सपने से कम नहीं है.”
माधुरी ने महिला प्रधान फिल्मों को लेकर कहा, “एक समय था जब मैंने ‘मृत्युदंड’ और ‘बेटा’ जैसी कई महिला केंद्रित फिल्में कीं. ‘मृत्युदंड’ करते समय कई लोगों ने मुझे कमर्शियल सिनेमा करने की सलाह दी, लेकिन मैंने यह फिल्म इसलिए की क्योंकि इसमें महिला सशक्तीकरण की बात की गई थी. आज यह देखकर खुशी होती है कि कई ऐसी फिल्में बन रही हैं, जिनकी कहानियों का केंद्र महिलाएं हैं. यह बदलाव एक दिन में नहीं आया, बल्कि इसके लिए लंबा सफर तय करना पड़ा है.”
माधुरी ने अपने सुपरहिट गाने पर किया डांसउन्होंने कहा, “इस बदलाव के पीछे कई उन फिल्मों और अभिनेत्रियों का हाथ है, जो लंबे समय से दमदार किरदार निभाती आ रही हैं. साथ ही, वे महिलाएं भी इस बदलाव की वजह हैं, जो पर्दे के पीछे मेहनत कर रही हैं.” इवेंट खत्म होने के बाद माधुरी ने अपने सुपरहिट गाने ‘एक-दो-तीन’ पर शानदार डांस भी किया. इस साल आईफा अवॉर्ड में माधुरी दीक्षित परफॉर्म करने वाली हैं. उनके अलावा शाहरुख खान, करीना कपूर और शाहिद कपूर भी मंच पर धमाल मचाएंगे.
हिन्दुस्थान समाचार