शिमला: मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने लोक निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए शिमला शहर में अंडरग्राउंड यूटिलिटी डक्ट्स के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस महत्त्वाकांक्षी परियोजना को तय समयसीमा में पूरा किया जाए ताकि शहर की बुनियादी अधोसंरचना को और अधिक सुदृढ़ किया जा सके.
मुख्यमंत्री ने बताया कि इस परियोजना पर कुल 146.34 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. इसके तहत छोटा शिमला से विल्ली पार्क सहित शहर के विभिन्न हिस्सों में भूमिगत यूटिलिटी डक्ट्स का निर्माण होगा. इस परियोजना के पूर्ण होने से न केवल स्थानीय लोगों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी, बल्कि पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा.
मुख्यमंत्री ने कहा कि अंडरग्राउंड यूटिलिटी डक्ट्स बनने से शिमला शहर में भारी बर्फबारी और प्रतिकूल मौसम के दौरान भी बिजली और पानी की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित होगी. वर्तमान में सड़क किनारे बिछी उपयोगिता लाइनों के कारण आए दिन होने वाली दिक्कतों को इस परियोजना से पूरी तरह समाप्त किया जाएगा.
उन्होंने बताया कि इन डक्ट्स में बिजली की लाइनें, पानी की पाइप लाइनें और फाइबर केबल एक सामान्य भूमिगत मार्ग से गुजारी जाएंगी. इससे भविष्य में सड़कों को बार-बार खोदने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और शहर की सड़कों की गुणवत्ता बनी रहेगी.
शिमला के ऐतिहासिक सौंदर्य को मिलेगा नया रूप
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस परियोजना के पूरा होने से शिमला के ऐतिहासिक गौरव और प्राकृतिक सौंदर्य को और अधिक निखारने में मदद मिलेगी. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यों का निष्पादन ‘हरित हिमाचल’ परिकल्पना के अनुरूप किया जाए, जिससे पर्यावरण पर कोई प्रतिकूल प्रभाव न पड़े.
उन्होंने जोर देकर कहा कि इस परियोजना के निर्माण के दौरान जनता को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए संबंधित विभाग समन्वय बनाकर कार्य करें. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने पर्यटकों की संख्या में वृद्धि के लिए विभिन्न योजनाएं शुरू की हैं और उनकी सुविधा के लिए आवश्यक अधोसंरचना का निर्माण किया जा रहा है.
हिन्दुस्थान समाचार