शिमला: हिमाचल प्रदेश में पांच दिनों तक मौसम खराब बना रहेगा. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार नौ से 13 मार्च तक बादल बरसेंगे और ठंड में बढ़ोतरी होगी. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मौसम में बदलाव आएगा जिससे ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और अन्य क्षेत्रों में बारिश हो सकती है. हालांकि विभाग ने अभी तक किसी तरह की चेतावनी या अलर्ट जारी नहीं किया है.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक नौ मार्च को प्रदेश के उच्च पर्वतीय इलाकों में हल्की बर्फबारी की संभावना जताई गई है. इसके बाद 10 मार्च को मध्य पर्वतीय और उच्च पर्वतीय इलाकों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है. 11, 12 और 13 मार्च को पूरे प्रदेश में मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है. इस दौरान मैदानी इलाकों में वर्षा जबकि पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना है. खासतौर पर लाहौल-स्पीति, किन्नौर, चंबा और कुल्लू जिलों के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है.
पिछली बर्फबारी से अस्त-व्यस्त हुआ जनजीवन
इससे पहले पिछले सप्ताह हुई भारी बर्फबारी से राज्य के ऊंचे इलाकों में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ था. लाहौल-स्पीति और चंबा के दुर्गम इलाकों में हिमखंड गिरने की घटनाएं हुईं, हालांकि इनमें किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं मिली. बर्फबारी के चलते जनजातीय क्षेत्रों में परिवहन और बिजली आपूर्ति बाधित हो गई थी. कई मार्गों पर यातायात पूरी तरह से ठप पड़ गया था जिससे स्थानीय निवासियों और पर्यटकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
बर्फबारी के कारण बंद हुई सड़कों को बहाल करने का कार्य अभी जारी है. स्थानीय प्रशासन और बीआरओ की टीमें बर्फ हटाने और यातायात सुचारू करने में जुटी हुई हैं. प्रदेश के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति भी प्रभावित हुई थी जिसे बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं.
धूप खिलने से मिली राहत, लेकिन रातें सर्द
बीते दो-तीन दिनों से राज्य में मौसम साफ बना हुआ है और धूप खिली हुई है जिससे लोगों को ठंड से राहत मिली है. शिमला, मनाली सहित कई स्थानों पर शनिवार को दिनभर धूप खिली रही. इससे दिन के समय ठंड का असर कम हुआ है. लेकिन रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.
मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घंटों के दौरान राज्य के औसतन न्यूनतम तापमान में 1.6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है. दिलचस्प बात यह है कि हिल स्टेशन शिमला की रातें मैदानी जिलों ऊना, कांगड़ा और बिलासपुर की तुलना में गर्म रही हैं.
प्रदेश के सबसे ठंडे स्थानों की बात करें तो लाहौल-स्पीति जिले के कुकुमसेरी में न्यूनतम तापमान -8.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो राज्य में सबसे कम रहा. इसी जिले के केलंग में तापमान -7.5 डिग्री जबकि किन्नौर जिले के कल्पा में -1.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
इसके अलावा मनाली में 1.6 डिग्री, सोलन में 4, ऊना व धर्मशाला में 5-5, सुंदरनगर में 6, बिलासपुर में 6.2, मंडी में 7.6, कांगड़ा में 7.9, बरठीं में 5.7 और शिमला में 8.5 डिग्री सेल्सियस रहा.
हिन्दुस्थान समाचार