बिलासपुर: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के स्वागत समारोह में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने दिल्ली में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत पर प्रतिक्रिया दी और कहा कि देश के लोगों ने तीन बार नरेंद्र मोदी को देश का नेतृत्व सौंप, लेकिन दिल्ली में हमारी सरकार न होने की टीस हमेशा दिल में बनी रही. अब यह टीस खत्म हुई है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और समस्त केंद्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह जीत हिमाचल के बेटे के योगदान से और भी खास हो गई है.
जयराम ठाकुर ने कहा कि दिल्ली में बीजेपी को सरकार बनाने का अवसर नहीं मिला था, लेकिन अब आम आदमी पार्टी के नेताओं की झूठी राजनीति और फरेब को नकारते हुए दिल्ली की जनता ने बीजेपी को नेतृत्व का अवसर दिया. उन्होंने कहा कि आज हिमाचल से भी यही आवाज आ रही है कि राज्य सरकार आम आदमी से बहुत दूर हो गई है. जयराम ठाकुर ने बताया कि हिमाचल में छह महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है, लेकिन बुजुर्गों की पेंशन अभी तक नहीं आई है. लोग उनसे कह रहे हैं कि विधानसभा में यह मुद्दा उठाएं और उन्हें जल्दी पेंशन दिलवाएं.
नेता प्रतिपक्ष ने वर्तमान सुक्खू सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राज्य में सरकार के कारनामों की वजह से हिमाचल हमेशा देशभर के मीडिया में सुर्खियों में रहता है. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार अब सनातन विरोध के बाद मंदिरों की प्रॉपर्टी पर नजर गड़ाए हुए है, जो राज्य की आस्था के केंद्र हैं. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है और प्रदेश में सरकार के कारण हर वर्ग परेशान है.
हिन्दुस्थान समाचार