बिलासपुर: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने गुरुवार को बिलासपुर में बिरोजा फैक्ट्री के समीप भाजपा कार्यालय का शिलान्यास किया.
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जय प्रकाश नड्डा काे बिलासपुर पहुंचने पर भाजपा के प्रादेशिक बड़े नेताओं ने स्वागत किया. इनमेंभाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल, पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, त्रिलोक जमवाल, जीत राम कटवाल और रणधीर शर्मा शामिल थे. इसके बाद नड्डा ने बिलासपुर में बिरोजा फैक्ट्री के समीप पूजा अर्चना कर भाजपा कार्यालय का शिलान्यास पट्टिका का अनावरण किया. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री नड्डा के साथ भाजपा प्रदेश प्रभारी श्रीकांत शर्मा और सह प्रभारी संजय टंडन भी उपस्थित रहे.
उल्लेखनीय है कि प्रदेश में भाजपा के कुल छह जिला कार्यालयों का संचालन सुचारु रूप से हो रहा है, जिनमें ऊना, सिरमौर, नूरपुर, देहरा, पालमपुर और सुंदरनगर शामिल हैं. इसके अलावा हमीरपुर जिले में भाजपा कार्यालय का शिलान्यास पहले ही किया जा चुका है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री सुक्खू ने डॉ. अरूण शर्मा की नई पुस्तक का किया विमोचन, दी शुभकामनाएं